NSUI और यूथ कांग्रेस में किस बात का विवाद? विधायकों की बैठक में लिया ये फैसला, जानें पूरा मामला
जबलपुर के चारों विधायकों की बैठक खत्म, विधायक तरुण भनोट ने कहा - विवाद जैसी कोई स्थिति नहीं: What is the dispute between NSUI and Youth Congress?
भोपाल । जबलपुर के चारों विधायक की बैठक खत्म हो चुकी है। बीते दिनों कांग्रेस विधायक NSUI और यूथ कांग्रेस से नाराज हो गए थे। जिसने मध्यप्रदेश सियासी गलियारों में अटकले तेज कर दी थी । अब मामला शांत हो चुका है। जबलपुर के चारों विधायक की बैठक खत्म हो गई है।
Read more : दुनियाभर में हो रही इस वेब सीरीज की चर्चा, एक्शन और रोमांटिक सीन्स ने मचाई खलबली…
वहीं विधायक तरुण भनोट ने इस संबंध में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा विवाद जैसी कोई स्थिति नहीं है। NSUI और यूथ कांग्रेस हमारे पुराने साथी हैं। हम सब एक होकर साल 2023 में बीजेपी को हराएंगे। यही हमारा प्रमुख उद्देश्य है और इसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे।

Facebook



