मनोज पांडे, विदिशा। Woman gave birth to a four legged baby : मध्यप्रदेश के विदिशा के मंडी बामोरा शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक प्रसूता ने चार पैर वाली बच्ची को जन्म दिया है। बच्ची की हालत गंभीर है और उसे मंडी बामोरा से फौरन ही भोपाल के एम्स में रेफर किया गया है। गौरतलब है कि यहां पीडियाट्रिक्स सर्जन नहीं होने की वजह से उसे भोपाल भेजा गया है। महिला विदिशा के कुरवाई तहसील के ग्राम जोना खेड़ी की रहने वाली है। 25 वर्ष की महिला धनुष बाई है, जिसके पहले से ही तीन बेटियां हैं।
इस तरीके के केस को मेडिकल की भाषा में ‘इशियोपेगस’ कहते हैं। उनका कहना है कि हजारों में से एक बच्चे में इस तरह से अतिरिक्त अंग विकसित होते हैं। डॉक्टर के मुताबिक, नवजात में शारीरिक विकृति है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गर्भ में पल रहे शिशु में शरीर के नीचे के भाग का अतिरिक्त विकास हो जाता है। हजारों में से एक बच्चे को इस तरीके की दिक्कतें होती हैं। बच्ची को विदिशा रेफर किया गया था, जहां से भोपाल रेफर कर दिया गया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें