MP Youth Congress Nyay Do-Rozgaar Do Campaign
MP Congress Baithak In Delhi: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी ने लोकसभा के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। लोकसभा में कोई गलती न हो इसके लिए कांग्रेस पार्टी में लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक होने जा रही है। इसमें लोकसभा के लिए नियुक्त सभी 29 समन्वयकों को दिल्ली बुलाया गया है।
MP Congress Baithak In Delhi: दिल्ली में होने जा रही इस बैठक का राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेतृच्व करेंगे। इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर राज्यवार रणनीति बनाई जाएगी। ये बैठक सुबह 10.30 बजे शुरू होगी। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लोकसभा प्रभारियों से सीटवार रिपोर्ट लेंगे।