IPS Officers Transfer in MP: देर रात बड़ा फेरबदल! IPS अफसरों के हुए तबादले, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
IPS Officers Transfer in MP: एमपी सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। देर रात गृह विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं।
IPS Officers Transfer in MP | Image Source: IBC24 Customized
- एमपी सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं।
- देर रात गृह विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं।
भोपाल। IPS Officers Transfer in MP: एमपी सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। देर रात गृह विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं। भोपाल के पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापा मारने वाले प्रभारी महानिदेशक, लोकायुक्त जयदीप प्रसाद को 6 महीने में ही हटा दिया गया है। उन्हें अब एडीजी, स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की जिम्मेदारी दी गई है।
जयदीप प्रसाद को 24 सितंबर 2024 को जारी आदेश में लोकायुक्त संगठन का प्रभारी महानिदेशक बनाया गया था। जयदीप प्रसाद की जगह योगेश देशमुख को लोकायुक्त में प्रभारी महानिदेशक बनाया गया है। वे अभी एडीजी, इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं ए साईं मनोहर को इंटलीजेंस की कमान दी गई है।
सीएम के ओएसडी राकेश गुप्ता को संचालक, खेल एवं युवक कल्याण बनाया गया है। गुप्ता 5 महीने पहले 24 अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ हुए थे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद एडीजी राजबाबू सिंह की पोस्टंग कर दी गई है। उन्हें पीएचक्यू में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बनाया गया है।
मऊगंज जिले में एक घटना में एएसआई की हत्या के बाद डीआईजी, रीवा रेंज साकेत प्रकाश पांडे को हटा दिया गया है। उन्हें डीआईजी, पीएचक्यू में पदस्थ किया गया है। उनकी जगह राजेश सिंह को रीवा रेंज का डीआईजी बनाया गया है। राजेश सिंह के पास अभी डीआईजी, सेनानी 25वीं वाहिनी, विसबल भोपाल की जिम्मेदारी है। वहीं गौरव राजपूत को रीवा रेंज का आईजी बनाया गया है। गौरव राजपूत के पास अभी ओएसडी, गृह विभाग की जिम्मेदारी थी।

Facebook



