Human Trafficking Racket : मानव तस्करी रैकेट का बड़ा खुलासा! नौकरी के नाम पर विदेश भेजे जा रहे थे युवक, MP का निकला इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड..

Human Trafficking Racket: Big revelation of human trafficking racket! Youths were being sent abroad in the name of jobs, MP turned out to be the mastermind of this entire scandal.

Human Trafficking Racket : मानव तस्करी रैकेट का बड़ा खुलासा! नौकरी के नाम पर विदेश भेजे जा रहे थे युवक, MP का निकला इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड..

CBI busts human trafficking racket

Modified Date: March 10, 2024 / 02:54 pm IST
Published Date: March 10, 2024 2:54 pm IST

CBI busts human trafficking racket : धार। मध्यप्रदेश के धार से एक बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय क्राइम ब्रांच ने मानव तस्करी रैकेट का खुलासा किया है। जिसमें एक धार का एक आरोपी मास्टरमाइंड सुयेश मुकुट का नाम सामने आया है। जो एमपी के धार जिले का रहने वाला है। उस पर आरोप है कि रूस-यूक्रेन युद्ध में भारतीय युवाओं को भेजने का काम कर रहा था। बता दें कि इन भारतीय युवाओं को नौकरी के नाम पर विदेश भेजने का काम कर रहा था। सीबीआई की जांच में ये बड़ा खुलासा हुआ है। सीबीआई ने दिल्ली, तिरुवनंतपुरम, मुंबई, अंबाला, चंडीगढ़, मदुरै और चेन्नई जैसे शहरों में छापेमारी की है। इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

read more : TMC Lok Sabha Candidates 1st List : TMC ने 42 उम्मीदवारों के नाम पर लगाई मुहर, पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान का नाम भी शामिल 

CBI busts human trafficking racket : सीबीआई ने बताया कि इस संबंध में, निजी वीज़ा कंसल्टेंसी फर्मों और एजेंटों और अन्य लोगों के खिलाफ 06.03.2024 को मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया। ये बेहतर रोजगार और उच्च भुगतान वाली नौकरियों की आड़ में भारतीय नागरिकों की रूस में तस्करी में लगे हुए पाए गए हैं। इन एजेंटों का मानव तस्करी नेटवर्क देश भर के कई राज्यों में फैला हुआ है।

 ⁠

 

जांच एजेंसी ने बताया है कि अभी तक जांच में सामने आया है कि इन लोगों ने नौकरी का झांसा देकर अभी तक 35 लोगों को रूस और यूक्रेन भेजा है। सीबीआई ने इस रैकेट के काम करने के तरीके के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि ये लोग विदेश में आकर्षक नौकरी दिलाने का वादा कर भोले-भाले युवाओं को निशाना बनाते थे। ये तस्कर एक संगठित नेटवर्क के रूप में काम कर रहे हैं और यूट्यूब आदि जैसे सोशल मीडिया चैनलों और अपने स्थानीय संपर्कों/एजेंटों के माध्यम से भारतीय नागरिकों को रूस में उच्च वेतन वाली नौकरियों के लिए लुभा रहे थे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years