Amarwara By-Election Result : कमलनाथ के गढ़ में फिर खिला ‘कमल’, अमरवाड़ा में लहराया भाजपा का परचम, कमलेश शाह ने इतने वोटों से दर्ज की जीत
कमलनाथ के गढ़ में फिर खिला 'कमल', अमरवाड़ा में लहराया भाजपा का परचम, BJP Candidate Kamlesh Shah won Amarwara By-Election by 3200 Votes
Dhirendra Shah won Amarwara By-Election
छिंदवाड़ाः Dhirendra Shah won Amarwara By-Election मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है। BJP प्रत्याशी कमलेश शाह ने करीब 3252 वोटों से अमरवाड़ा का रण जीत लिया है। 17वें राउंड तक कांग्रेस के धीरन शाह लीड बनाए हुए थे, लेकिन आखिरी तीन राउंड में भाजपा के कमलेश शाह ने बाजी मार ली। हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।
लगे जय श्री राम के नारे, इधर कांग्रेस ने जताई गड़बड़ी की आशंका
Dhirendra Shah won Amarwara By-Election अंतिम के तीन राउंड की गिनती में पिछड़ने के बाद कांग्रेस ने गड़बड़ी की आशंका जताई। कांग्रेस समर्थकों ने रिकाउंटिंग की मांग की। कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने एसडीएम सुधीर जैन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इधर भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद मतगणना स्थल पर उत्सव का माहौल है।

Facebook



