इंदौरः Indore News सनातन की राह पर घर वापसी की तलाश में जुटे बीजेपी से निष्कासित पार्षद जीतू यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जीतू यादव अपने क्षेत्र कुलकर्णी नगर में एक दरगाह के अतिक्रमण को लेकर उग्र होते दिख रहे हैं और कह रहे हैं तुम्हे क्या लगा कि मैं चला गया हूं? बंद करो तुम्हारी दुकानदारी?
Read More : CG Village Name: छत्तीसगढ़ के अजीबोगरीब गांव.. जिनके नाम सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Indore News बताया जा रहा है कि यह वीडियो रविवार का है। जीतू यादव कुलकर्णी नगर में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने दरगाह के पास अतिक्रमण होते देखा और भड़क उठे। वीडियो में वह लोगों से कह रहे हैं कि इस क्षेत्र को भी खजराना आजाद नगर बना दो। खुद तो धर्म बदलकर मुसलमान बन गए पूरे मोहल्ले को बना दो। शुद्ध हिंदी में समझा रहा हूं.. तुम लोगों को शर्म आना चाहिए। हिंदू होकर मुसलमान बन गए। तुम्हे क्या लगा कि मैं चला गया हूं.. बंद करो तुम्हारी दुकानदारी। छोटी सी दरगाह थी, कब्जा करके मस्जिद बना दी। अब पूरी जमीन पर कब्जा करोगे क्या? इस दौरान जीतू यादव नगर निगम कर्मचारियों पर पैसे लेकर काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह अल्टीमेटम भी दिया है कि यहां कब्बाली और भंडारे का आयोजन नहीं होगा।
बता दें, 3 जनवरी को 40-50 लोगों ने भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर हमला किया था। कालरा के नाबालिग बेटे ने कोर्ट में दिए बयान में आरोप लगाया था कि हमलावरों ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने की कोशिश की।मारपीट कर निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया गया और गंभीर आपत्तिजनक हरकतें की गईं। हमलावरों को जीतू यादव का समर्थक बताया गया था। विवाद के बीच जीतू और कालरा की बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। इसमें जीतू यादव ने कहा था- संगठन जाए चूल्हे में, मैं अपनी जगह और संगठन अपनी जगह। इसके बाद कालरा ने घटना की शिकायत पीएमओ और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से की थी।