निकाय चुनाव में क्लीन स्वीप करने की तैयारी में BJP, इस खास फार्मूले पर कर रही है काम
BJP in preparation for clean sweep in civic polls
vice president election
भोपालः MP में नगरीय निकाय चुनाव में क्लीन स्वीप के लिए बीजेपी ख़ास रणनीति पर काम कर रही है। निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी का फामूर्ला ये है कि दिग्गज नेता पूरे प्रदेश में सक्रिय रहें, तो वहीं अन्य नेता क्षेत्रवार जिम्मेदारी पर काम करें। इसके तहत विंध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड के बड़े शहरों के दौरे कर चुके प्रदेश बीजेपी संगठन के वरिष्ठ नेताओं का फोकस अब मालवा निमाड़ पर शुरु हो गया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
मालवा-निवाड़ इलाके में कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के चुनाव मैदान में एक्टिव न होने की सूचना के बाद BJP सक्रिय हुई है। उधर ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में नगरीय निकायों में जीत के लिए जोर लगाने का जिम्मा वहां के प्रभारी मंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को सौंपा गया है। जबकि कांग्रेस को उम्मीद है कि लंबे समय से सत्ता में बीजेपी के रहने के कारण उपजे एंटी इनकम्बेंसी का लाभ उसे जरूर मिलेगा।
Read more : Horoscope 01 July : आज मिथुन राशि में संचरण करेंगे सूर्य, इन राशियों पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव

Facebook



