Horoscope 01 July : आज मिथुन राशि में संचरण करेंगे सूर्य, इन राशियों पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव

Sun will transit in Gemini, these zodiac signs will get positive effect : आज मिथुन राशि में संचरण करेंगे सूर्य, इन राशियों पर पड़ेगा सकारात्मक

Horoscope 01 July : आज मिथुन राशि में संचरण करेंगे सूर्य, इन राशियों पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव

these three zodiac signs will earn money and become rich on Today

Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: July 1, 2022 6:31 am IST

राशिफल। Aaj ka Rashifal 01 July : आज शुक्रवार है। आज अपने आराध्य देव की पूजा-आराधना से निश्चत ही भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। इसके साथ ही गरीबों को दान देने से जीवन में सफलता मिलती है। ऐसे में सभी 12 राशियों को घर से निकलने से पहले अपना राशिफल देखकर ही बाहर निकलना चाहिए। ऐसे में जरूरी है कि आज कर्क मीन और धनु राशि के जातक सच्चे मन से भगवान की पूजा जरूर करें। सच्चे मन से पूजा करने से आने वाली हर समस्या टल जाएगी। इसके अलावा अन्य राशि के जातक भी अपने राशिफल के अनुसार कुछ उपाए जरूर करें। चलिए देखते हैं क्या कहता है आज आपका राशिफल….>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

मेष राशि –

किसी के सहयोग से काम में आसानी….
पेंडिंग काम निपटाने में सफलता मिलेगी…
आय के नये स्त्रोत खुलेंगे….
शुक्र के उपाय –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
मा महामाया के दर्शन करें…
चावल, दूध, दही का दान करें…

वृषभ राशि –

लाभ की संभावना किंतु विलंब….
सर्तकता ना बरतने पर चोटिल हो सकते हैं…..
उदर संबंधी विकार…
शनि के उपाय –
‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
उड़द या तिल दान करें….
शिव पूजन करें….

 ⁠

मिथुन राशि –

कार्य का एक्सटेंशन से लाभ….
वित्तीय समझौते से आर्थिक लाभ…
म्ंगल के उपाय –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
हनुमानजी की उपासना करें..
मसूर की दाल, गुड दान करें..

कर्क राशि –

बड़ो की सलाह एवं काम में मदद मिलेगी…
महत्वपूर्ण कार्य के होने से राहत….
वाहन या मकान खरीदने की संभावना…..
चंद्रमा के उपाय –
ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें…
दूध, चावल, शंख, स्वेत वस्त्र, मोती का दान करें…
श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…

सिंह राशि –

शुभ समाचार की प्राप्ति….
पारिवारिक मांगलिक समारोह….
मनोबल में वृद्धि…
उपाय
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें…
पीली वस्तुओं का दान करें…

कन्या राशि –

बनते कार्य बिगड़ने के साथ ही अपयष तथा हानि भी संभव…
माता के स्वास्थ्य की चिंता संभव….
राहु जनित दोषों को दूर करने के लिए –
ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
मूली का दान करें..
सूक्ष्म जीवों को आहार दें..

तुला राशि –

नये कार्य की शुरुआत होगी …
कामों में भागीदारों या प्रतिद्वंदी से सहयोग….
शारीरिक कष्ट
उपाय
प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प, चंदन तथा शक्कर मिलाकर अध्र्य देते हुए ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें, सूर्य नमस्कार करें..
गुड़.. गेहू… दान करें..
आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें…

वृश्चिक राशि –

वाणी की कुषलता एवं आत्मविष्वास में सुधार…
कार्य में नेतृत्व से अच्छा लाभ प्राप्त होगा….
शनि से उत्पन्न कष्ट की निवृत्ति के लिए –
‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
उड़द या तिल दान करें,
अधिनस्थ कार्य करने वाले की यथा संभव सहायता करें,

धनु राशि –

स्थान में परिवर्तन संभव….
कोई पुराना दोस्त मिल सकता है,….
चोट की संभावना…
केतु के उपाय –
ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…
हल्दी, नारियल का दान करें…

मकर राशि –

वाहन सुख तथा आय में वृद्धि….
पारिवारिक सुख तथा साथ मिलेगा
चतुस्पद से चोट…
मंगल के निम्न उपाय आजमायें –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
हनुमानजी की उपासना करें..
मसूर की दाल, गुड दान करें..

कुंभ राशि –

घरेलू सामग्री पर व्यय….
प्रयास से अधिक महत्वाकांक्षा हानिकारक…
शुक्र जनित तनाव से निवारण के लिए –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
माॅ महामाया के दर्शन करें…
चावल, दूध, दही का दान करें…

मीन राशि –

नये साथ बनने के संकेत….
कफ या एलर्जी से कष्ट की संभावना…
चंद्रमा के उपाय …..
ऊॅ सों सोमाय नमः का जाप करें…
अन्नपूर्णा स्त्रोत का जाप करें…
चावल, दूध, दही का दान करें…


लेखक के बारे में