MP BJP Meeting Today: आज बीजेपी विधायक दल की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, सदन में कल पेश होगा बजट

MP BJP Meeting Today: आज बीजेपी विधायक दल की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, सदन में कल पेश होगा बजट | Latest Hindi News

MP BJP Meeting Today: आज बीजेपी विधायक दल की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, सदन में कल पेश होगा बजट

Political News | Source : File Photo

Modified Date: March 11, 2025 / 09:07 am IST
Published Date: March 11, 2025 9:07 am IST
HIGHLIGHTS
  • बजट से पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक आज आयोजित की गई है।
  • सीएम हाउस में सीएम डॉ. मोहन यादव ने ये बैठक बुलाई है।
  • विपक्ष के आरोपों का जवाब देने की रणनीति बनाई जाएगी।

भोपालः MP BJP Meeting Today : मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र जारी है। दूसरे दिन एक बार फिर अलग-अलग मुद्दों को लेकर सदन में हंगामे के आसार है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण पर आज चर्चा होगी। सदन में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेंगे। बीजेपी विधायक अर्चना चिटनिस अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापित करेंगी। वहीं बजट से पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक आज आयोजित की गई है। सीएम हाउस में सीएम डॉ. मोहन यादव ने ये बैठक बुलाई है। विपक्ष के आरोपों का जवाब देने की रणनीति बनाई जाएगी। संगठन के पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे।

read more: Holi Special Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब होली पर मिलेगी कन्फर्म सीट, पटरियों पर दौड़ेंगी 20 स्पेशल ट्रेनें 

आज मध्यप्रदेश बजट सत्र का दूसरा दिन

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन आज महत्वपूर्ण रहेगा, जिसमें आर्थिक सर्वेक्षण और द्वितीय अनुपूरक बजट पटल पर रखा जाएगा। इसके बाद, राज्यपाल मंगुभाई पटेल के सोमवार को दिए गए अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी। इस दौरान सदन में हंगामे के आसार हैं, क्योंकि विपक्ष प्रदेश में चल रहे घोटालों और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। सदन में अलग-अलग विभागों के प्रशासकीय प्रतिवेदन भी पेश किए जाएंगे। सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ होगी।

 ⁠

इससे पहले सोमवार को कांग्रेस ने सदन की अवधि कम होने को लेकर विधानसभा में प्रदर्शन किया। विधायक काले नकाब पहनकर गांधी प्रतिमा के पास पहुंचे और सरकार पर आरोप लगाया कि वह सदन में चर्चा से बच रही है। विपक्ष की मांग है कि सदन की अवधि बढ़ाई जाए, ताकि जनहित के मुद्दों पर खुलकर चर्चा की जा सके।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years