भाजपा ने जारी की 8 सह मीडिया प्रभारी और 17 प्रवक्ताओं की सूची, देखिए सूची
भाजपा ने जारी की 8 सह मीडिया प्रभारी और 17 प्रवक्ताओं की सूची! BJP Madhya Pradesh Released List of 8 co-media in-charge and 17 spokespersons
Sah media prabhari bjp
भोपाल: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या भाजपा ने सह मीडिया प्रभारी और प्रवक्ताओें की सूची जारी की है। जारी सूची के अनुसार पार्टी ने 8 सह मीडिया प्रभारी और 17 प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है। बताया जा रहा है कि भाजपा ने अलग-अलग संभाग के लिए अलग-अलग सह मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति की है।
Read More: किसने किया अपमान…किसके दामन में दाग…इस सियासत में जनता किसकी सुने और किसे माने सच?
ये बनाए गए प्रवक्ता
यशपाल सिसोदिया
अर्चना चिटनिस
महेंद्र सिंह सोलंकी, सांसद प्रवक्ता बनाए गए
केपी यादव सांसद,
डॉ हितेश वाजपेयी
उमेश शर्मा
राजपाल सिसोदिया
शशिकांत शुक्ला
पंकज चतुर्वेदी
सनवर पटेल
राम डांगोरे विधायक
आशीष अग्रवाल
दुर्गेश केशवानी
नेहा बग्गा
दिव्या गुप्ता
प्रहलाद कुशवाह
इन नेताओं को बनाया गया सह मीडिया प्रभारी
नरेन्द्र शिवाजी पटेल, भोपाल
जवाहर प्रजापति, ग्वालियर
प्रशांत तिवारी, जबलपुर
अनिल पटेल, रीवा
आशीष तिवारी, पन्ना
सचिन सक्सेना, उज्जैन
विवेक तिवारी, भोपाल
दीपक जैन टीनू, इंदौर
Read More: चेकिंग के दौरान चालक ने ASI पर चढ़ा दी कार, वीडियो देखकर दहल जाएगा आपका भी दिल

Facebook



