Pritam Singh Lodhi Statement: MP में आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर बवाल! भाजपा विधायक ने कांग्रेस के इन नेताओं को बताया ‘टकला’, कहा- सिर पर अंडे फेंककर मारो

MP में आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर बवाल! भाजपा विधायक ने कांग्रेस के इन नेताओं को बताया 'टकला', BJP MLA Pritam Singh Lodhi Latest News

Pritam Singh Lodhi Statement: MP में आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर बवाल! भाजपा विधायक ने कांग्रेस के इन नेताओं को बताया ‘टकला’, कहा- सिर पर अंडे फेंककर मारो
Modified Date: January 19, 2026 / 08:55 pm IST
Published Date: January 19, 2026 8:55 pm IST

शिवपुरी। Pritam Singh Lodhi Statement: मध्यप्रदेश में इन दिनों अलग-अलग नेताओं की ओर से आ रही आपत्तिजनक टिप्पणियों सियासत गरमाई हुई है। इस बीच अब शिवपुरी से भाजपा विधायक प्रीतम सिंह लोधी की आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में विधायक ने कांग्रेस के पूर्व विधायक के.पी. सिंह और वर्तमान विधायक फूल सिंह बरैया पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए उन्हें “टकला” कहते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने “लाडली बहनों” (महिलाओं) से अपील करत हुए

वीडियो में प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि “लाडली बहनों” (महिलाओं) को इन दोनों “टकलों” के सिर पर कच्चे अंडे मारने की बात कही। इस बयान से राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है और विपक्ष ने इसे गंभीर अपराध बताया है। मामले में राजनीतिक हलचल बढ़ने की संभावना है और वायरल वीडियो के बाद इस टिप्पणी पर आगे की कार्रवाई, शिकायत या अनुशासनात्मक प्रक्रिया के संकेत मिल सकते हैं।

बरैया ने कही थी ये बड़ी बात

मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया महिलाओं पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। बरैया ने एक मीडिया साक्षात्कार में एससी, एसटी और ओबीसी महिला के साथ दुष्कर्म की अधिक घटनाओं को लेकर कहा था कि उनके (नाम नहीं लिया) धर्म ग्रंथ में लिखा है कि इनसे दुष्कर्म से तीर्थ का फल प्राप्त होगा। रेप की थ्योरी ये है कि कोई भी व्यक्ति रास्ते से जा रहा हो, उसे खूबसूरत लड़की दिख जाए तो दिमाग विचलित हो जाता है, रेप हो सकता है, लेकिन आदिवासी में कौन सी सुंदर स्त्री है? एससी में कौन सी? मोस्ट ओबीसी में क्या सुंदर स्त्री हैं? क्यों होता है बलात्कार? उनके धर्मग्रंथों में इस तरीके के निर्देश दिए गए हैं… चांडाल… सहवास करने पर तीर्थ मिलेगा। अब वह तीर्थ नहीं जा पा रहा तो घर बैठे विकल्प दिया गया- उनकी औरतों को पकड़ के सहवास कर लो, फल मिल जाएगा। आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब बरैया ने आपत्तिजनक बयान दिया हो। इससे पहले भी वह कई मौके पर विवादित बयान दे चुके हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।