MLA Sarla Rawat Viral Video: होली के गानों पर थिरकते हुए नजर आई भाजपा विधायक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
MLA Sarla Rawat Viral Video: बीजेपी की विधायक सरला रावत का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है।
MLA Sarla Rawat Viral Video/ Image Credit: IBC24 X Handle
- बीजेपी विधायक सरला रावत का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है।
- विधायक मथुरा वृंदावन गोवर्धन की परिक्रमा देने के लिए परिवार के साथ गई थी।
- परिक्रमा के दौरान वहां डीजे पर होली के गाने बज रहे थे तभी विधायक भी उन गानों पर जमकर थिरकी।
मुरैना: MLA Sarla Rawat Viral Video: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की सबलगढ़ से बीजेपी की विधायक सरला रावत का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है। विधायक मथुरा वृंदावन गोवर्धन की परिक्रमा देने के लिए परिवार के साथ गई थी। परिक्रमा के दौरान वहां डीजे पर होली के गाने बज रहे थे तभी विधायक भी उन गानों पर जमकर थिरकी।
वायरल हो रहा विधायक रावत का वीडियो
MLA Sarla Rawat Viral Video: बता दें कि, विधायक सरला रावत दो दिवसीय दौरे पर मथुरा वृंदावन तीर्थ स्थल में परिक्रमा देने और राधा रानी के दर्शन करने के लिए गई हुई थी। होली के गाने पर विधायक परिवार सहित जमकर नृत्य किया और परिवार के लोग भी उनके नृत्य में शामिल रहे। नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
▶️मुरैना : मुरैना जिले की सबलगढ़ से बीजेपी की विधायक सरला रावत का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है।
▶️भगवान के भजनों पर सराबोर होकर विधायक सरला रावत अपने पति बिजेंद्र रावत के साथ जमकर डांस किया।
▶️मथुरा वृंदावन तीर्थ स्थल में परिक्रमा देने और राधा रानी के… pic.twitter.com/QTqF8EsJKq
— IBC24 News (@IBC24News) March 8, 2025

Facebook



