काम आई BJP की बाड़ेबंदी वाली नीति, इस नगर निगम में बना भाजपा का सभापति, कांग्रेस प्रत्याशी को इतने वोटों से हराया
काम आई BJP की बाड़ेबंदी वाली नीति, इस नगर निगम में बना भाजपा का सभापति : BJP President made in Municipal Corporation
जबलपुर : जबलपुर में क्रॉस वोटिंग के डर से अपने पार्षदों की बाड़ेबंदी करने की बीजेपी की रणनीति कामयाब रही। सभापति के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रिकुंज विज ने कांग्रेस प्रत्याशी अयोध्या तिवारी को 10 वोटों के अंतर से हरा दिया। बीजेपी के सभी 44 पार्षदों का वोट उन्हें मिला। वहीं, अयोध्या तिवारी को कांग्रेस के 26 और 8 निर्दलीय पार्षदों के वोट मिले। AIMIM के दो पार्षदों ने वोट नहीं डाला।
Read more : ‘बॉयकॉट से मुझे फर्क नहीं पड़ता’ इस एक्ट्रेस के बयान ने बढ़ाई लाल सिंह चड्ढा की मुश्किलें…
दरअसल, बीजेपी को अपने 6 पार्षदों की ओर से से क्रॉस वोटिंग की आशंका थी…इसीलिए एहतियातन सभी पार्षदों को होटल में रखा गया था। जहां से वो सीधे नगर निगम पहुंचे और वोटिंग में हिस्सा लिया। सभापति बनाने के बाद बीजेपी शहर विकास के लिए एकजुटता का भरोसा दिला रही है।
BJP का सभापति बनने के बाद इस बार जबलपुर नगर निगम का कार्यकाल देखने लायक होगा। क्योंकि यहां जनता ने कांग्रेस का महापौर चुना है।

Facebook



