Khajuraho News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने खजुराहो के मंदिर प्रांगण में लगाई झाड़ू, G-20 सम्मेलन को लेकर कही ये बात

BJP state president sweeps the temple premises of Khajuraho, said this about the G-20 conference : स्वच्छता अभियान का 49 वां दिन

Khajuraho News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने खजुराहो के मंदिर प्रांगण में लगाई झाड़ू, G-20 सम्मेलन को लेकर कही ये बात
Modified Date: February 16, 2023 / 01:41 pm IST
Published Date: February 16, 2023 1:41 pm IST

BJP state president sweeps the temple premises: खजुराहो; खजुराहो सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा खजुराहो पहुंचे और उन्होंने मातंगेश्वर भगवान के दर्शन किए। जिसके बाद वह स्वच्छता अभियान में शामिल होकर उन्होंने मंदिर के प्रांगण में और शिव सागर तालाब के पास झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर आज देश के नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं।

यह भी पढ़े : बस्तर में आज भाजपा का बड़ा प्रदर्शन, BJP नेताओं की हत्या के विरोध में IG कार्यालय का करेगी घेराव

स्वच्छता अभियान का 49 वां दिन

 ⁠

बता दें कि खजुराहो में स्वच्छता अभियान का यह 49 वा दिन है। लगातार खजुराहो के समाजसेवी और बुद्धिजीवी के द्वारा इस इस स्वच्छता अभियान को संचालित किया जा रहा हैं। जो बहुत सराहनीय है, साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि खजुराहो को G-20 सम्मेलन हमारी खजुराहो में होने जा रहा है जिसके लिए हम देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का हृदय से धन्यवाद करते हैं।

यह भी पढ़े : प्रदेश के सीनियर तहसीलदार बनेंगे कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर, जल्द आएगा आदेश, प्रक्रिया जारी

खजुराहो जी-20 के लिए पूरी तरह तैयार

BJP state president sweeps the temple premises: इसके साथ ही खजुराहो सांसद ने कहा हमारा खजुराहो जी-20 के लिए पूरी तरह तैयार है। हम अपने मेहमानों के स्वागत पलक पावडे बिछा कर करेंगे। अपने इस दौरे में उन्होंने खजुराहो के चंदेल कालीन तालाबों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

 

 

 

 


लेखक के बारे में