BJP Gaon Chalo Abhiyan: भोपाल। तीन राज्यों में मिली बंपर जीत के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। एमपी में लोकसभा सीट जीतने के लिए इस बार पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसके लिए बीजेपी गांव चलो अभियान शुरू करने जा रही है। इसके तहत पार्टी गांव-गांव जाकर पार्टी की योजनाओं को गिनाएगी। इसे लेकर आज राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने आज बीजेपी मुख्यालय में हर जिले से आए पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
BJP Gaon Chalo Abhiyan: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी गांव में संपर्क करेगी। इसके लिए बीजेपी गांव चलो अभियान चलाने जा रही है जो कि 4 से 12 फरवरी तक चलेगा। 9, 10, 11 फरवरी को सभी बड़े नेता गांव में 24 घंटे बीजेपी गांव में रात गुजारेगी। इसके लिए सभी सांसद विधायक पदाधिकारियों को टारगेट दिए गए है।
BJP Gaon Chalo Abhiyan: आज बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक में तय हुआ कि हर नेता और हर कार्यकर्ता गांव चलो अभियान के जरिए हर गांव में पूरे 24 घंटे बिताएगा। फिर वह चाहे मुख्यमंत्री हों या फिर एक साधारण कार्यकर्ता। बीजेपी से जुड़ा हर शख्स गांव जाएगा और वहां के लोगों को बीजेपी सरकार की उपलब्धियां बताएगा। इस अभियान को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य लोकसभा चुनावों के दौरान हर बूथ पर 10 फीसदी वोट शेयर बढ़ाने का है। लिहाजा पार्टी से जुड़ा हुआ हर व्यक्ति गांव चलो अभियान के तहत गांव-गांव जाएगा।
ये भी पढ़ें- Paush Purnima 2024: साल की पहली पूर्णिमा है बैहद खास, आज के दिन ये काम करने से मां लक्ष्मी घर में करेंगी वास
ये भी पढ़ें- NEET UG 2024: नीट यूजी की एग्जाम को लेकर नया अपडेट आया सामने, जानें कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन!
इंदौर-उज्जैन रोड के निर्माण की राह में आ रहे 3,000…
10 hours ago