Rewa News: रीवा में दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष, इस बात को लेकर हुए विवाद ने लिया हिंसक रूप, छावनी में तब्दील हुआ इलाका
रीवा में दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष, इस बात को लेकर हुए विवाद ने लिया हिंसक रूप, Bloody conflict between two communities in Rewa, dispute over this matter took a violent turn
MP News। Photo Credit: IBC24 File Photo
धनेंद्र प्रताप सिंह, रीवा: Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के बसोर बस्ती में 2 समुदाय के लोगों आपसी झड़प हो गई। देखते ही देखते यह झड़प खूनी संघर्ष में बदल गई। घटना में 5 लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए और शराब की बोतलों की बौछार कर दी। विवाद में महिलाओं की भी सक्रिय सहभागिता रही। पुलिस बल के साथ पहुंच कर दंगे पर काबू पाया। अब स्थिति सामान्य है।
Rewa News: मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के रानी तालाब के पास बसोर बस्ती में रात करीब रात 09 बजे कुचवधिया और बंसल समाज के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए और शराब की बोतलों की बौछार कर दी। स्थिति तब और बिगड़ गई जब दंगाइयों ने मौके पर पहुंची तो पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया। हालात बेकाबू होते देख बस्ती को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। घटना में 4 से 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी राजीव पाठक के नेतृत्व में बिछिया, कोतवाली, सामान और सिविल लाइन थानों का भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। बताया जा रहा है कि नशाखोरी के चलते विवाद ने उग्र रूप ले लिया। सीएसपी राजीव पथ ने बताया कि दो पक्षों में शराबखोरी में विवाद हुआ और एक पक्ष के कुछ लोग थाने में शिकायत करने आए थे। थाने में बैठे थे और इधर दो पक्षों में पत्थरबाजी भी हो गई। जैसे पुलिस बल के साथ पहुंच कर देंगे पर काबू पाया गया। अब स्थिति सामान्य है।

Facebook



