Reported By: Abhishek Sharma
,UP Board Date Sheet 2026/Image Source- IBC24 File Photo
MP Board Exam Latest News : जबलपुर। 5 फरवरी से मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं का महाकुंभ शुरू होने जा रहा हैं। परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओ के साथ ही शिक्षा विभाग को भी इस दौरान अग्नि परीक्षा से होकर गुजरना पड़ेगा। नकल रोकने और परीक्षाओ को बेहतर तथा शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए शिक्षा विभाग कोई कसर नही छोड़ना चाहता है। यही वजह है कि जबलपुर में जिला शिक्षा विभाग परीक्षा केंद्रों में बंदूकधारियों की तैनाती करने जा रहा है। जिसके चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओ में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओ को खाकी के साए में पेपर देना पड़ेगें।
MP Board Exam Latest News : 5 फरवरी से शुरू होने वाली 10 वीं और 6 फरवरी से शुरू होने वाली 12 वीं की परीक्षाओ के लिए शिक्षा विभाग ने जबलपुर जिले में 104 परीक्षा केंद्र बनाए है। जिसमे से 10 केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। बोर्ड परीक्षाओ के दौरान परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा एक बड़ा मसला होता है। चाहे नकल रोकना हो या फिर प्रशन पत्रों की हिफ़ाजत हो या उत्तर पुस्तिकाओ की निगरानी लिहाज़ा परीक्षा के दौरान गड़बड़ियो को रोकने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिसके चलते शिक्षा विभाग ने परीक्षा केन्द्रों में पुलिस विभाग की मदद से तेजतर्रार, निर्भीक सिपाही तैनात करने जा रहा है। जिस वजह से परीक्षा केंद्रों में छात्र छात्राओ को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और जांच के दायरे से होकर गुजरना पड़ेगा। ताकि किसी भी तरह से परीक्षा हॉल के अंदर नक़ल न जा सके।
वही दूसरी ओर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा के दौरान नक़ल और गड़बड़ी रोकने केन्द्रों की वीडियोग्राफी कराने के साथ सभी परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए है। ताकि बाद में कोई परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा न कर सके। इसके अलावा बीते साल सोशल मीडिया में पेपर लीक की घटना से सबक लेते हुए शिक्षा विभाग ने इस बार परीक्षा की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जहां सुरक्षा के लिहाज से पेपरों को दो लेयर में पैक किया जा रहा है।
वहीं परीक्षा केंद्रों में तैनात होने वाले शिक्षकों,छात्रों समेत अन्य कर्मचारियों के मोबाइल फोन को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में तैनात अधिकारी पुलिस थाने से पेपर लेकर परीक्षा केंद्र जाएगें और अपनी मौजूदगी में पेपर की शुरुआत करवाएगें। इस दौरान वह केंद्रों में करीब 1 घंटे रहेगें। कलेक्टर प्रतिनिधि की लोकेशन माध्यमिक शिक्षा मंडल के एप के ज़रिए ट्रैक की जाएगी।