मप्र में नाव पलटी, स्कूल जाने वाले छात्रों ने तैरकर अपनी जान बचाई सुरक्षित तैरकर निकले |

मप्र में नाव पलटी, स्कूल जाने वाले छात्रों ने तैरकर अपनी जान बचाई सुरक्षित तैरकर निकले

मप्र में नाव पलटी, स्कूल जाने वाले छात्रों ने तैरकर अपनी जान बचाई सुरक्षित तैरकर निकले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : September 22, 2022/6:07 pm IST

अनूपपुर, 22 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में सोन नदी में बृहस्पतिवार को एक नाव के पलट जाने से 20 से अधिक छात्र तैरकर सुरक्षित निकल गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अनूपपुर के अनुमंडल दंडाधिकारी कमलेश पुरी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर चचाई इलाके में सुबह साढ़े दस बजे हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘नाव में सवार सभी 24 छात्र नदी में कूद गए और तैरकर सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। नाव पलटने के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के समय छात्र अपने स्कूल जा रहे थे।’’

ग्रामीणों के अनुसार बकेली, पोंडी, कोदयली, खाड़ा और मानपुर सहित अन्य गांव के छात्र पुल की कमी के कारण नदी के दूसरी तरफ स्कूल जाने के लिए नाव का उपयोग करते हैं।

उन्होंने दावा किया कि नदी पर पुलिस पिछले सात सालों से बन रहा है।

भाषा सं दिमो

रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers