शौक पूरा करने के बाद बिना पैसे दिए कल्टी ले रहा था युवक, युवती ने पकड़कर पीटा, सामने आया वीडियो
शौक पूरा करने के बाद बिना पैसे दिए कल्टी ले रहा था युवक! Sex Karne Ke Baad Bina Paisa Die Bhag Raha Tha Youvak
ग्वालियर: Sex Karne Ke Baad Bina Paisa Die Bhag Raha Tha Youvak शहर के गोविंदपुरी इलाके से युवक-युवती के विवाद का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक-युवती के बीच पैसे के लेन देन के मामले को लेकर विवाद हुआ है। युवक-युवती के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Sex Karne Ke Baad Bina Paisa Die Bhag Raha Tha Youvak मिली जानकारी के अनुसार मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी के मिलेनियम प्लाजा का है, जहां उस वक्त लोगों की भीड़ जमा हो गई जब एक युवक-युवती आपस में झगड़ते दिखे। युवती युवक को पकड़कर पैसे की मांग कर रही थी, लेकिन युवक पैसे देने से मना करता रहा। वहीं, जब युवक ने पैसे देने से मना कर दिया तो युवती गाली देने लगी।
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि गाली-गलौज के बाद युवक युवती को धक्का देकर फरार हो जाता है। इसके बाद युवती गाली गालौज करते हुए मिलेनियम प्लाजा के अंदर चले जाता है।

Facebook



