MP Crime News: नहाते वक्त प्रेमिका को लड़के ने किया वीडियो कॉल, फिर चुपके से कर ली स्क्रीन रिकॉर्डिंग, वायरल करने की धमकी देकर करता था सेक्स
नहाते वक्त प्रेमिका को लड़के ने किया वीडियो कॉल, Boyfriend video calls girlfriend while she's bathing, Read
ग्वालियर: MP Crime News: मध्यप्रदेश में एक बार इश्क के नाम युवती के साथ धोखेबाजी का खेल सामने आया है। प्रेमी ने दुल्हन बनाने के सपने दिखाकर 6 महीने तक उसका शोषण किया है। उसके अश्लील नहाते वीडियो बनाए। जब उसने शादी की जिद की तो वीडियो युवती के रिश्तेदारों को वायरल कर बदनाम कर दिया। इसके बाद युवती ने थाने में शिकायत की। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
MP Crime News: दअरसल, यह मोहब्बत के खेल में धोखेबाजी राजस्थान की 19 साल की युवती के साथ हुई है। उसने आपबीती में पुलिस को बताया कि वह ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र में रहती है। करीब छह महीने पहले नूराबाद मुरैना के धनेली गांव निवासी गोविंद पाल से मुलाकात हुई थी। गोविंद ने कुछ दिन बाद उसे पत्नी बनाने का वादा किया। इस आड़ में 24 अप्रैल को गोविंद ने घर आकर उसका शारीरिक शोषण किया। उसके बाद गोविंद आए दिन उसका शोषण करता रहा। उसे उज्जैन, मथुरा, आगरा और नोएडा घुमाने ले गया। वहां भी उसका शोषण किया। युवती इन दिनों दिल्ली में नौकरी कर रही है।
गोविंद अक्सर वीडियो कॉल पर उससे बातें करता था। उसने वीडियो कॉल पर नहाते हुए उसका आपत्तिजनक वीडियो रिकार्ड कर लिया। अब उसने गोविंद से शादी की जिद की तो गोविंद ने उसका वीडियो रिश्तेदार और परिजन को भेज दिया। जिससे उसकी बदनामी हुई तो उसने थाने पहुंचकर शिकायत की। वहीं पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी गोविंद को तत्काल गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इन्हें भी पढ़ें
- School Holidays November 2025: नवंबर में इतने दिन रहेगी स्कूलों की छुट्टी, यहां देखें पूरा कैलेंडर
- Bijapur News: बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों का होगा बड़ा सरेंडर, एक साथ करीब 50 नक्सली CRPF और पुलिस के सामने करेंगे आत्मसमर्पण
- MP News: महिला पुलिस अधिकारी ही निकली चोर! सहेली के घर से मोबाइल और नकदी ले भागी डीएसपी, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
- Chhattisgarh Helmet Compulsory: छत्तीसगढ़ के इस जिले में सरकारी कर्मचारियों के लिए हेलमेट अनिवार्य.. कलेक्टर-एसपी ने जारी किया आदेश

Facebook



