Tikamgarh News: शादी के एक सप्ताह बाद दुल्हन ने किया ये कांड, जानकर दूल्हे के उड़े होश, अब पुलिस में लगाई मदद की ​गुहार

Bride absconds a week after marriage: शादी के एक सप्ताह बाद दुल्हन ने किया ये कांड, जानकर दूल्हे के उड़े होश

  •  
  • Publish Date - September 27, 2025 / 05:58 PM IST,
    Updated On - September 27, 2025 / 05:58 PM IST

Bride absconds a week after marriage | Photo Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • टीकमगढ़ में युवक से शादी के नाम पर ₹1.80 लाख की ठगी
  • शादी मंदिर में हुई, कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया भी शुरू की गई थी
  • पुलिस से शिकायत, पैसे वापसी और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई

टीकमगढ़: Bride absconds a week after marriage टीकमगढ़ में शादी के नाम पर एक युवक से 1 लाख 80 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मंदिर में शादी के एक सप्ताह बाद ही दुल्हन फरार हो गई। पीड़ित युवक मनीष जैन ने शनिवार को कोतवाली और एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।

Bride absconds a week after marriage शहर के पपौरा चौराहा, मझपुरा मुहल्ला निवासी मनीष जैन ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अविवाहित है। टीकमगढ़ जिले के ही परिचित दोस्त मनोहर लोधी (नारायणपुर), रामस्वरूप लोधी (डारगुवां, बल्देवगढ़) और रीता लोधी (पठराई) ने उन्हें शादी कराने का लालच दिया। इन बिचौलियों ने उड़ीसा के बलांगीर जिले की निवासी अनसुइया भुई नामक युवती से मिलवाया और 1 लाख 80 हजार रुपये लेकर रिश्ता तय किया। इसके बाद एक सप्ताह पहले कुंडेश्वर मंदिर में दोनों की जयमाला करवाई गई। कोर्ट मैरिज के लिए भी आवेदन किया गया था। शादी के एक सप्ताह बाद ही नवविवाहिता पत्नी मौका पाकर घर से फरार हो गई।

पीड़ित मनीष जैन ने तुरंत अपने बिचौलिये दोस्तों को सूचना दी और पैसे वापस करने की गुहार लगाई। मनीष के अनुसार, उन्हें अब तक पैसे वापस नहीं मिले हैं, बल्कि उल्टा झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी जा रही है। इससे पीड़ित का परिवार भयभीत है। मनीष जैन ने कोतवाली प्रभारी से ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उनके पैसे वापस दिलाने की मांग की है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Mumbai Weather Update: मुंबई और उपनगरों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट 

Dr Mohan Yadav News: मुख्यमंत्री ने किया 2100 हेलमेट का निःशुल्क वितरण.. रोड सेफ्टी के लिए दोपहिया वाहन रैली को दिखाई हरी झंडी

ठगी का शिकार युवक कौन है और कहां से है?

पीड़ित का नाम मनीष जैन है और वह टीकमगढ़ शहर के मझपुरा मोहल्ला का रहने वाला है।

कितने रुपये की ठगी की गई और कैसे?

मनीष से ₹1.80 लाख रुपये शादी करवाने के नाम पर लिए गए। शादी के कुछ दिन बाद दुल्हन फरार हो गई।

दुल्हन कौन थी और कहां की रहने वाली है?

दुल्हन का नाम अनसुइया भुई है और वह उड़ीसा के बलांगीर जिले की रहने वाली बताई जा रही है।