इधर बट चुका था शादी का कार्ड, उधर लड़के वालों से ही 1.10 लाख लेकर फरार हुई होने वाली दुल्हन और उसकी मां
लड़के वालों से ही 1.10 लाख लेकर फरार हुई होने वाली दुल्हन और उसकी मां! Bride and her Mother Escape with 10 lakh before wedding
wedding
कटनी: Bride and her Mother Escaped before wedding कैमौर थाना इलाके के बडारी गांव में शादी कराने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल बडारी गांव के जगदम्बा प्रसाद दीक्षित के दो बेटों की शादी को लेकर आरोपी अरुण कुमार तिवारी और मनसुख रैकवार उनके घर आकर मिले।
Bride and her Mother Escaped before wedding इसके बाद सतना में दो लड़कियों साधना तिवारी और शिवानी त्रिपाठी को दिखाया गया और मां बबीता तिवारी के साथ शादी 29 नवंबर को तय हुई। आरोपियों ने आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देकर जगदम्बा प्रसाद से एक लाख दस हज़ार रुपये ऐंठ लिए और जब शादी के कार्ड बंट गए तो जेठ की मौत की झूठी खबर बताकर रफूचक्कर हो गए।
पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने गिरोह में काम करने वाले आरोपियों का पर्दाफाश करते हुए बबीता तिवारी, केशव प्रसाद साकेत, अरुण कुमार तिवारी, मनसुख रैकवार और एक और दीपक चौथरी को गिरफ्तार कर ठगी में हड़पी गई राशि को जब्त किया है और आगे की जांच में जुटी है।

Facebook



