'Bring the soil where you are buried, the child will rise within a month'

‘जहां दफनाए हो वहां की मिट्टी ले आओ, एक महीने के भीतर जी उठेगा बच्चा’ तांत्रिक ने किया दावा, फिर परिजनों को आया ऐसा सपना

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : August 19, 2022/11:58 am IST

baby will be alive within a month : रीवा – हमारे भारत देश में अंधविश्वास पर लोग ज्यादा विश्वास रखते है। आज इंसान को कुछ समस्या या बीमारी होने पर डॉक्टर नहीं बल्कि झांडफूंक करने वालों को पता पूछते है। सभी धर्मों के लोग अपने-अपने धर्म और ईश्वर के प्रति भावना और आस्था रखते है। ऐसे ही कुछ अंधविश्वास का नजारा मध्यप्रदेश के रीवा जिले में देखने को मिला। जिले के सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्छेरा गांव से आज अंधविश्वास का अनोखा दृश्य सामने आया है जहां 1 महीने पहले मृत हुए 4 साल के बच्चे को दोबारा जीवित करने का दावा किया जा रहा है। जिसके लिए सैकड़ों ग्रामीण जन गांव में स्थित कुल देवी के मंदिर में बैठकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो सपने में आकर माता ने कहा कि जिस स्थान पर बच्चे को दफनाया गया है वहां की मिट्टी लेकर आओ तथा जब हम मिट्टी लाई गई तो माता के चरणों में रखने के बाद भी वह मिट्टी फूल में परिवर्तित हो गई तथा बाद में फूल से हड्डी का टुकड़ा बन गई जिसे टोकरी के अंदर छुपा कर रखा गया है तथा दावा किया जा रहा है कि जल्द ही उस हड्डी में जान आ जाएगी अब 1 महीने पहले डॉक्टरों ने जिस बच्चे को मृत घोषित किया था तथा बाद में उसे दफना दिया गया था वह जीवित हो जाएगा।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : इस वजह से भाजपा से अलग हुए नीतीश कुमार, UP चुनाव के बाद बना लिया था मन, आरसीपी सिंह ने किया खुलासा

सिर्फ पौराणिक कथाओं में है ऐसा

baby will be alive within a month : हिन्दू मान्यता के अनुसार अगर देखा जाए तो यह कथा भगवान शिव और गणेश जैसी ही है। बस फर्क इतना है कि भगवान शिव ने जब गणेश की गर्दन काटी थी तो उसके बाद ब्रह्मा,विष्णु और महेश ने अपनी शक्तियों और तप के कारण भगवान गणेश को पुनः जीवित किया था लेकिन वह सिर्फ पौराणिक कथाओं तक सीमित था। वहीं रीवा में भी कुछ ऐसा ही किया जा रहा है। जहां जिसके लिए कुल देवी के मंदिर में सैकड़ों लोग एकत्रित होकर एक मरे हुए बच्चे को जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं।

read more : कनाडा में कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे एमपी के ये दिग्गज, इस विषय पर रखेंगे अपने विचार 

एक माह पहले हुई थी बच्चे की मौत

baby will be alive within a month : दरअसल, बीमारी के कारण 1 महीने पूर्व रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के भीटी गांव के रहने वाले आदिवासी परिवार के बच्चे की संजय गांधी अस्पताल में मौत हो गई थी। जिसके बाद बच्चे को गांव में दफना दिया गया था। परंतु बाद में परिवारजनों के द्वारा यह दावा किया जाने लगा कि उन्हें देवीमाता ने सपने में पुत्र के जीवित होने का वरदान दिया है जिसके लिए वह वकायदा सपने में आई हुई माता के कहे अनुसार गांव से 20 किलोमीटर दूर सगरा थाना क्षेत्र के बक्छेरा गांव में स्थित कुलदेवी की उपासना में लग गए।

read more : सरकार ने दो प्रतिशत बढ़ाया डीजल पर लगने वाला ये टैक्स, जानिए क्यों लिया ऐसा फैसला

मिट्टी का फूल में परिवर्तित होने का दवा

baby will be alive within a month : बताया जा रहा है कि देवी माता ने परिवार जनों के सपने में आकर कहा कि जहां पर बच्चे को दफन किया गया है वहां से उसके शरीर की मिट्टी लाकर कुलदेवी मंदिर में माता की चरणों पर रख दो जिसके बाद मृत बच्चे के परिवार जनों ने मिट्टी को देवी माता के चरणों में रख दिया जिसके बाद उस मिट्टी का फूल में परिवर्तित होने का दावा किया जा रहा है। परिवार जनों की माने तो जब वह मिट्टी फुल में परिवर्तित हो गई तो उसे लाल कपड़े में बाँधकर वह घर लेकर गए जहां 1 दिन के भीतर ही वह फूल हड्डी में परिवर्तित हो गया, जिसके बाद तमाम ग्रामीण जन परिवार वालों के साथ मिलकर पूजा-अर्चना में लग गए तथा 10 दिनों तक अपने घर में ही पूजा-अर्चना करने के बाद गुरुवार की शाम तमाम ग्रामीण जन एकत्रित होकर बक्छेरा गांव में स्थित कुल देवी के मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंच गए जहां पर अब मृत हुए बच्चे को जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है।

read more : राष्ट्रगान से पहले भारतीय कप्तान ने की ऐसी हरकत, वीडियो वायरल होने के बाद फैंस बोले… 

माता की आंखों से बह रही आंसू की धारा

baby will be alive within a month : मामले की जानकारी जब देर रात मीडिया टीम को हुई तो मौके पर पहुंच कर मीडिया ने जो नजारा देखा तो चौका देने वाला था जिस कुल देवी के मंदिर में बैठकर ग्रामीण जन पूजा-अर्चना कर रहे हैं, वहां पर माता की आंखों से आंसू की धारा बह रही है तथा टोकरी के नीचे हड्डी के टुकड़े को रखकर लोग उपासना में लगे हुए हैं। इस दौरान जब परिवार जनों से बातचीत का प्रयास किया गया तो कैमरे के सामने ही एक महिला ने खुद के ऊपर ही देवी को सवार होने का दावा कर दिया और जोर जोर से चिल्लाने लगी हालांकि वह यह नहीं वह यह नहीं बता पाए कि बच्चा कब तक जीवित शरीर के रूप में परिवर्तित हो जाएगा।

 

IBC24 इन बातों की पुष्टि नहीं करता..ये जानकारी सिर्फ धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें