BSP Candidate List : मध्यप्रदेश की छह सीटों के लिए बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, जानें किसे-कहां से मिला टिकट
मध्यप्रदेश की छह सीटों के लिए बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, BSP released list of candidates for six seats of Madhya Pradesh
लखनऊः बहुजन समाज पार्टी ने मध्यप्रदेश की लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस बार छह सीटों के लिए नामों का ऐलान किया है। सागर से भगवती प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं केएल लडिया को विदिशा सीट से टिकट दिया है। इसके अलावा राजेंद्र चोकेटिया को देवास, प्रकाश चौहान को उज्जैन, घूम सिंह मंडलोई को धार और मुन्ना लाल जोशी को खंडवा से प्रत्याशी बनाया गया है।

चार चरणों में होगा मध्यप्रदेश में चुनाव
मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 सीट, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 7 सीट, तीसरे चरण में 7 मई को 8 सीट और चौथे चरण में 13 मई को 8 सीटों पर वोटिंग होगी। पूर्व सीएम शिवराज सिंह विदिशा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से चुनाव लड़ रहे हैं। इन सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी। छिंदवाड़ा में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। यहां से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं।

Facebook



