तहसीलदार और आबकारी अधिकारी को पीटने वाले बदमाशों के घरों पर चला बुलडोजर, वोटिंग के दौरान मचाया था उत्पात
Madhya pradesh hindi news : जिला प्रशासन की टीम ने चुनाव में पथराव करने वाले आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया है
21 students found corona infected
मुरैना। Mama ka Bulldozer : मध्यप्रदेश में एक बार फिर अपराधियों के मकानों पर मामा बुजडोजर चला है। इस बार जिला प्रशासन की टीम ने चुनाव में पथराव करने वाले आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।
तहसीलदार और आबकारी अधिकारी की गाड़ी पर किया था पथराव
Mama ka Bulldozer : शनिवार को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हुआ। मतदान खत्म होने के बाद कुछ बदमाशों ने मतपेटी को लूटने का प्रयास किया। इस दौरान तहसीलदार और आबकारी अधिकारी की गाड़ी पर पथराव कर दिया। मारपीट कर दोनों को घायल कर दिया। मामले में पुलिस आरोपियों को मौके पर दबोच लिया। अंबाह थाना इलाके के गूंजबधा गांव का मामला है।
यह भी पढ़ें: महंगाई का असर! दुनिया भर में तेज हो रही वेतन बढ़ाने की मांग, कई देशों में जारी है आंदोलन
इस हमले में दोनों अधिकारी घायल हो गए थे। वहीं आज कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन की टीम ने बदमाशों के मकान पर बुलडोजर चलाया।

Facebook



