Bhopal Crime News/Image Credit: IBC24
भोपाल: Bhopal Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स तस्करी से जुड़े बड़े खुलासे हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग पैडलर यासीन अहमद, शाहवर अहमद, शरीक मछली समेत कई बड़े नामी लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं अब प्रशासन नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ा कदम उठा रही है। जिला प्रशासन की टीम ने ड्रग्स तस्करी और लव जिहाद मामले में सीन अहमद, शाहवर अहमद, शरीक मछली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
Bhopal Crime News: दरअसल, जिला प्रशासन की टीम ने ड्रग्स तस्करी और लव जिहाद मामले में सीन अहमद और शाहवर अहमद के अवैध ठिकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की है। वहीं, दूसरी तरफ नगर निगम की टीम ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार शरीक मछली का घर तोड़ने के लिए पहुंची। यहां आनंद नगर के पास कोकता में नगर निगम की टीम ने शरीफ मछली का घर तोड़ दिया है।
बताया जा रहा है कि, शरीफ मछली का घर सामूहिक संपत्ति थी और संपति में निर्मित अवैध हिस्से को निगम की टीम द्वारा तोड़ा गया है। यासीन मछली के पकड़े जाने के बाद परिवार के और लोगों के ड्रग्स तस्करी और युवतियों के वीडियो बनाने का मामला उजागर हुआ था।
▶️ड्रग तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई
▶️MD ड्रग पैडलर के अवैध ठिकानों पर चला बुलडोजर #MadhyaPradesh #Bhopal #BulldozerAction #MDDrugs pic.twitter.com/Phz3Rxpekk
— IBC24 News (@IBC24News) July 30, 2025