बिजली तार की चपेट में आया बैलगाड़ी, 3 लोगों की मौके पर मौत, 2 बैलों ने भी तोड़ा दम
Bullock cart hit by electric wire, 3 people died on the spot, 2 bullocks also died
भिंड: मध्यप्रदेश के भिंड से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक बैलगाड़ी बिजली तार की चपेट में आ गया। इस हादसे में बैल गाड़ी में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये पूरी घटना ऊमरी थाना क्षेत्र के पुरा गांव की है।
read more : IndVPak T20 World Cup Live Update: भारत का चौथ विकेट गिरा, ऋषभ पंत हुए आउट
बताया जा रहा है कि बैलगाड़ी में पांच लोग सवार होकर काम पर जा रहे थे। इसी दौरान बैलगाड़ी बिजली तार की चपेट में आ गया। इस हादसे में बैल गाड़ी में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं 2 बैल ने भी दम तोड़ दिया।
read more : 11वीं की छात्रा फोन पर कर रही थी बात, परिजनों ने किया मना तो झूल गई फांसी पर…

Facebook



