Burhanpur ATM Fraud: They used to withdraw money from ATM

Burhanpur ATM Fraud: टेप लगाकर एटीएम से उड़ाते थे पैसे, यूपी की गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने जारी किए फोटो

टेप लगाकर एटीएम से उड़ाते थे पैसे, यूपी की गैंग का पर्दाफाश...Burhanpur ATM Fraud: They used to withdraw money from ATM by using tape

Edited By :   |  

Reported By: Dilip Bunty Nagori

Modified Date: June 5, 2025 / 05:55 PM IST
,
Published Date: June 5, 2025 5:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बुरहानपुर में एटीएम धोखाधड़ी गैंग का खुलासा,
  • सड़क किनारे लगे एक एटीएम में इस गैंग ने धोखाधड़ी की कोशिश की,
  • लोगों की सतर्कता से गैंग का एक सदस्य पकड़ा गया जबकि उसके 6 साथी फरार,

बुरहानपुर: Burhanpur ATM Fraud: यूपी की एक कुख्यात गैंग जो एटीएम में टेप पट्टी लगाकर लोगों के खातों से पैसे उड़ाने की वारदातों को अंजाम देती थी अब बुरहानपुर में भी सक्रिय हो गई है। शहर के लालबाग मार्ग स्थित तुलसी मॉल के पास सड़क किनारे लगे एक एटीएम में इस गैंग ने धोखाधड़ी की कोशिश की।

Read More : Indore News: मर गई माँ की ममता! अपने ही जिगर के टुकड़े को घर के आंगन में बनी टंकी में मार कर फेंका, वजह जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Burhanpur ATM Fraud: मौके पर पहुंची लालबाग पुलिस और स्थानीय लोगों की सतर्कता से गैंग का एक सदस्य पकड़ा गया जबकि उसके 6 साथी फरार होने में सफल रहे। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह पूरा गैंग तुलसी मॉल के पास स्थित एक होटल में ठहरा हुआ था।

Read More : Kailash Vijayvargiya Statement: “कमिश्नर से सीखिए जी सर कहना”, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से नेताओं और अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी

Burhanpur ATM Fraud: लालबाग थाना पुलिस ने गैंग के सभी सदस्यों के फोटो जारी कर दिए हैं और लोगों से अपील की है कि वे एटीएम के आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।

बुरहानपुर में एटीएम धोखाधड़ी गैंग क्या है?

यह गैंग एटीएम मशीनों पर टेप या पट्टी लगाकर ग्राहकों के खाते से पैसे चुराने की कोशिश करता है।

बुरहानपुर में पुलिस ने एटीएम धोखाधड़ी गैंग के कितने सदस्यों को पकड़ा?

पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है जबकि छह अन्य अभी फरार हैं।

एटीएम धोखाधड़ी से बचने के लिए क्या सावधानियां रखनी चाहिए?

एटीएम मशीनों पर किसी भी असामान्य टेप, पट्टी या डिवाइस को देखकर पुलिस को तुरंत सूचना दें।

बुरहानपुर पुलिस ने संदिग्धों की फोटो क्यों जारी की है?

ताकि आम जनता सतर्क रहे और संदिग्धों की पहचान कर पुलिस को मदद कर सके।

अगर किसी ने एटीएम धोखाधड़ी की कोशिश देखी तो क्या करना चाहिए?

तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या 100 नंबर पर सूचना दें।