Reported By: Dilip Bunty Nagori
,Burhanpur News
बुरहानपुर।Burhanpur News: प्रदेश सरकार लगातार स्कूली बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा व्यवस्था करने में जुटी हुई है। लेकिन कई स्कूलों में शिक्षक शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंचते हैं। ऐसा ही एक मामला बुरहानपुर के शासकीय महाविद्यालय से सामने आया है, जहां एक शिक्षक शराब पीकर महाविद्यालय स्कूल पहुंचता है और छात्राओं के साथ अजीब हरकत करने लगता है।
Burhanpur News: दरअसल, यह पूरा मामल बुरहानपुर के शासकीय छत्रपति शिवाजी महाविद्यालय का है जहां बुरहानपुर में एक बार फिर शिक्षा का मंदिर कलंकित हुआ है नशे की हालात में शिक्षक ने अपनी ही कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत की है जिसके बाद जैसे ही इसकी जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों को लगी तो उन्होंने शराबी शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और शिकारपुरा थाने में पहुंचकर शराबी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है।