IIT JEE MAINS 2025 Results: माजिद हुसैन ने किया MP का नाम रोशन! 99.9992 परसेंटाइल के साथ बना टॉपर, खोला सफलता का राज

माजिद हुसैन ने किया MP का नाम रोशन...IIT JEE MAINS 2025 Results: Majid Hussain brought laurels to MP! Topper with 99.9992 percentile

Modified Date: April 19, 2025 / 12:44 pm IST
Published Date: April 19, 2025 12:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • IT JEE MAINS 2025 में बुरहानपुर के माजिद हुसैन ने रचा इतिहास,
  • 99.9992 परसेंटाइल के साथ मध्यप्रदेश टॉपर,
  • माजिद का सपना सफल इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना,

बुरहानपुर: IIT JEE MAINS 2025 Results:  बुरहानपुर के मेक्रो विजन स्कूल के छात्र माजिद हुसैन ने IIT JEE MAINS 2025 में 99.9992 परसेंटाइल हासिल कर मध्यप्रदेश टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। इस ऐतिहासिक सफलता के साथ माजिद ने न सिर्फ अपने परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया बल्कि पूरे प्रदेश को गर्व महसूस कराया।

Read More :  Bhopal Crime News: “बोल अरबाज मेरा बाप है” राजधानी में युवक को नग्न कर बेल्ट से पीटा, बदमाशों का खौफनाक वीडियो वायरल

IIT JEE MAINS 2025 Results:  माजिद एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता एक व्यवसायी हैं जबकि माता प्रोफेसर हैं। बचपन से ही पढ़ाई को लेकर उनकी गंभीरता और लगन ने उन्हें हमेशा विशेष स्थान दिलाया है। IIT JEE MAINS के अलावा माजिद ने NSEC, INPhO, IOQM, NSEP, INMO, INChO और SOF जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड्स में भी शीर्ष स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

 ⁠

Read More :  Karnataka CET Exam Controversy: ‘जनेऊ उतारो, तब देंगे एग्जाम सेंटर में एंट्री’ CET परीक्षा के लिए आए छात्र ने इनकार कर छोड़ी परीक्षा, जानें क्या है पूरा मामला

IIT JEE MAINS 2025 Results:  अब माजिद का अगला लक्ष्य है कि वह IIT JEE ADVANCED 2025 में भी मध्यप्रदेश टॉपर बनकर देश की किसी शीर्ष IIT में प्रवेश प्राप्त करे। उनका सपना है एक दिन एक सफल इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना। माजिद हुसैन की यह सफलता उन तमाम छात्रों के लिए प्रेरणा है जो कठिन परिश्रम, समर्पण और आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं। उनकी उपलब्धि यह साबित करती है कि लगन और मेहनत से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।