Khajana Khojne Pahuche Gramin: फिल्म छावा देखकर मुगलकालीन सिक्कों की तलाश में असीरगढ़ किला पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण, रातोंरात खोद डाली आस-पास की कई एकड़ जमीन, वीडियो हुआ वायरल

Khajana Khojne Pahuche Gramin: फिल्म छावा देखकर मुगलकालीन सिक्कों की तलाश में असीरगढ़ किला पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण, रातोंरात खोद डाली आस-पास की कई एकड़ जमीन, वीडियो हुआ वायरल

Khajana Khojne Pahuche Gramin: फिल्म छावा देखकर मुगलकालीन सिक्कों की तलाश में असीरगढ़ किला पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण, रातोंरात खोद डाली आस-पास की कई एकड़ जमीन, वीडियो हुआ वायरल

Khajana Khojne Pahuche Gramin: फिल्म छावा देखकर मुगलकालीन सिक्कों की तलाश में असीरगढ़ किला पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण / Image Source: Screengrab

Modified Date: March 8, 2025 / 12:10 pm IST
Published Date: March 8, 2025 12:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बुरहानपुर के ग्रामीणों ने मुगलकालीन सिक्कों की तलाश शुरू की
  • असीरगढ़ किले के पास कई एकड़ जमीन खोदी
  • पुलिस और प्रशासन ने इस घटना पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की

बुरहानपुर: ​Khajana Khojne Pahuche Gramin विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की छावा का खुमार इन दिनों सिर चढ़कर बोल रहा है। ये फिल्म कमाई के मामले में अब तक 500 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर चुकी है। वहीं, रिलीज के 22 दिन बाद भी तेजी जारी है। लेकिन इस फिल्म का दर्शकों पर ऐसा असर होगा ये तो मेकर्स ने भी नहीं सोचा होगा। दरअसल फिल्म देखने के बाद मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के ग्रामीण जमीन में दबे मुगलकालीन सोने-चांदी के सिक्कों का भंडार तलाशने पहुंच गए और रातोंरात पूरा खेत खोद डाला।

Read More: International Women’s Day 2025: खुद की सिक्योरिटी से लेकर सोशल मीडिया तक…पीएम मोदी ने महिलाओं को सौंपी कमान, वीडियो जारी कर ‘नारी शक्ति’ को किया सलाम 

Khajana Khojne Pahuche Gramin मिली जानकारी के अनुसार वायरल हो रहा वीडियो असीरगढ़ किले के पास का है, जहां सैकड़ों ग्रामीण सांझ ढलते ही ग्रामीण टॉर्च, फावड़ा, कुदाल, मिट्टी छानने का छन्ना और भोजन-पानी लेकर पहुंच जाते हैं और रात दो से तीन बजे तक सिक्कों की तलाश जारी रहती है। बताय जा रहा है कि ग्रामीणों ने सिक्कों की तलाश में कई एकड़ जमीन खोद डाली है।

 ⁠

दावा किया जा रहा है कि छावा फिल्म में दिखाया गया था कि मुगलों ने मराठों से सोना और खजाना लूटा और उसे मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के असीरगढ़ किले में रख दिया। फिल्म देखने के बाद स्थानीय लोग खुदाई के औजार, मेटल डिटेक्टर और बैग लेकर मौके पर पहुंचे और खजाना खोदकर अपने घर ले गए।

Read More: Kumar Gaurav Murder In Hazaribagh: NTPC कोयला परियोजना के DGM की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

ग्रामीणों की मानें तो कई लोगों को सोने के सिक्के मिले भी हैं, लेकिन कोई खुलकर नहीं बोल रहा। बताया जाता है कि कुछ लोग मेटल डिटेक्टर का उपयोग भी कर रहे हैं। दिन के उजाले में खेतों में दूर-दूर तक हजारों की संख्या में गड्ढे ही नजर आते हैं। इस संबंध में अब तक पुलिस और प्रशासन की कोई कार्रवाई सामने नहीं आई है।

असीरगढ़ किले के पास सिक्के पाने के लिए खोदाई का सिलसिला करीब तीन माह पहले तब शुरू हुआ, जब इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए की जा रही खोदाई के दौरान कुछ सिक्के मिलने की अफवाह फैली। हालांकि, पुलिस की जांच में ऐसा कुछ सामने नहीं आया। इसके बाद से ग्रामीणों ने खेतों में खोदाई शुरू कर दी थी। बीते 10 दिनों से यह सिलसिला तेज हो गया है।

Read More: Chakubaji In Raipur: गर्लफ्रेंड के चक्कर में 2 लड़कों में खुनी खेल, इस बात को लेकर धारदार चाकू से किया वार, जानकर रह जाएंगे दंग

 

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"