Two friends hanged on the same noose by writing this reason in the suicide note
बुरहानपुर। जिले के ग्राम धुलकोट में शुक्रवार देर रात को दो करीबी दोस्तों ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही दोनों दोस्तो के आत्महत्या की खबर गांव में लगी तो हर कोई हैरान हो गया। सब एक दूसरे से ये ही सवाल कर रहे थे कि दोनो ने ऐसा क्यों किया। बता दे कि दोनो युवकों की उम्र मात्र 25 साल की थी। एक दोस्त ने अपने सोसाइट नोट में लिखा कि में जिंदगी से परेशान हूं, मेरे मरने के बाद मेरे मम्मी पापा को परेशान ना किया जाए, तो दूसरे दोस्त ने अपने व्हाट्सएप पर अपनी प्रेमिका के फोटो डाला और उसके बाद फांसी के फंदे पर झूल गया। इस दौरान दोनों दोस्तो के शव एक-दूसरे से चिपके हुए थे।
बुरहानपुर जिले के निबोला थाना क्षेत्र के ग्राम धुलकोट में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जहां पर दो जिगरी दोस्तो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक का नाम संजय तो दूसरे दोस्त का नाम सुरेन्द्र था। दोनों की महज 25-25 साल की उम्र थी। जैसे ही गांव में दोनों के मौत की खबर लगी तो सभी लोग सहम गए हर कोई एक दूसरे से सवाल करते नजर आए की दोनो ने ऐसा क्यों किया। आपको बता दे कि संजय और सुरेन्द्र दोनो ही हॉट बाजार में दुकान लगाकर राजी ख़ुशी अपना व्यवसाय कर रहे थे। संजय पढ़ाई के साथ हॉट बाजार में फल फ्रूट की दुकान तो सुरेन्द्र मिठाई नमकीन की दुकान लगाकर जीवन यापन कर रहा था।
निबोला पुलिस ने मौके पर जांच कर शव को शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए बुरहानपुर के जिला अस्पताल में भिजवा दिया था जहां पर दोनो का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया था, जिसके बाद गांव में शनिवार दोपहर को दोनो की अर्थी एक साथ उठी और दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया। ये नजारा देख गाव के हरेक व्यक्ति की आंखों में आंसू निकलने लगे। एसपी राहुल कुमार लोढा ने कहा कि दोनों दोस्तो ने आत्महत्या की है। सोसाइट नोट मिला है। किसी लड़की का जिक्र है आगे की जांच के बाद जो सामने आयेगा उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। IBC24 से दिलीप बंटी नागोरी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें