Prahlad Singh Patel Statement: कैबिनेट मंत्री के बिगड़े बोल, देश की जनता को बताया भिखारियों की फौज, कहा- ‘सरकार से भीख मांगने की आदत..’
Prahlad Singh Patel Statement: कैबिनेट मंत्री के बिगड़े बोल, देश की जनता को बताया भिखारियों की फौज, कहा- 'सरकार से भीख मांगने की आदत..'
- कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने तमाम देश क़ी जानता क़ो बताया भिखारीयों क़ी फौज
- कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा - सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है
- वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में दिया बयान
Prahlad Singh Patel Statement: राजगढ़। मध्यप्रदेश के मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के एक बयान से सियासी पारा हाई हो गया है। एक कार्यक्रम में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि विपक्ष के साथ साथ आम लोग भी उनके इस बयान की घोर निंदा कर रहे हैं। दरअसल, उन्होंने कहा कि, लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। कोई भी नेता यदि जिले में आएगा तो मंच पर आने से पहले उसको एक माला पहनाएंगे और एक कागज का टुकड़ा पड़ा देंगे।
Read More: Damoh Crime: शराब दुकान में बदमाशों की गुंडागर्दी, नहीं दिया फ्री में दारू तो गद्दीदार के साथ किया ऐसा काम, पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान
जनता के मांग पत्रों को भीख करार देते हुए मंत्री प्रहलाद सिंह ने राजगढ़ सहित तमाम देश क़ी जानता क़ो भिखारीयों क़ी फौज बताया। उन्होंने कहा कि, लेने की बजाय देने की मनसा बनाइये। मुफ्त की चीजों के प्रति आकर्षण बना रहना वीरांगनाओं क़ी पहचान नहीं है। समृद्ध समाज तब बनेगा जब लोग मुफ्त की चीजों के प्रति अपना आकर्षण खत्म करेंगे। मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि, मैं दावे से कहता हूं आप सुखी होंगे और एक संस्कारवान समाज को खड़ा करेंगे। यह भिखारी की फौज इकट्ठी करना, यह समाज को मजबूत करना नहीं है। समाज को कमजोर करना है। मुफ्त की चीजों के प्रति जितना आकर्षण रखते हैं यह वीरांगनाओं का सम्मान नहीं है।
Read More: Kuno National Park Cheetah Video : कूनो नेशनल पार्क में खुले जंगल में 12 चीते, रास आ रही आजादी, पर्यटकों का दिल जीत रहे शावक, देखें वीडियो
बता दें कि, मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल राजगढ़ जिले में सुठालिया में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। इस दौरान ही उन्होंने ये बयान दिया। ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि यदि सरकार के द्वारा मुफ्त में इस तरह से दी जाने वाली योजनाओं के लाभ को मंत्री जी खुद भीख बताएंगे तो क्या जनता इस भीख के बदले में उन्हें वोट देगी?

Facebook



