मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ अभयारण्य में बाघ के शावक का शव मिला
मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ अभयारण्य में बाघ के शावक का शव मिला
उमरिया, आठ जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मादा बाघ शावक का शव मिला है। वन विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
वन विभाग को प्रारंभिक तौर पर आशंका है कि शावक की मौत किसी अन्य जंगली जानवर से संघर्ष के कारण हुई।
अधिकारी ने बताया कि बुधवार को गश्त के दौरान बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के ताला वन परिक्षेत्र के अंतर्गत काथली बीट में मादा बाघ शावक का शव मिला।
बांधवगढ़ के फील्ड डायरेक्टर अनुपम सहाय ने बताया कि गश्ती दल को बुधवार को काठली बीट के आरएफ-331 डिब्बे में सात-आठ महीने की उम्र के शावक का शव मिला।
प्रारंभिक जांच में मौत का संभावित कारण किसी अन्य जंगली जानवर से संघर्ष माना जा रहा है।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया। शव का पंचनामा तैयार कर स्थल को सुरक्षित किया गया।
सभी कानूनी और तकनीकी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव का नियमानुसार निपटान कर दिया गया।
बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य प्रशासन ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गश्त जारी है।
भाषा
सं, दिमो
रवि कांत

Facebook


