Betul News: आदिवासी युवक की पिटाई के मामले में एसपी पर गिरी गाज, मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
Betul SP Siddharth Chaudhary Transferred युवक को निवस्त्र कर पीटने का मामला, बैतूल SP सिद्धार्थ चौधरी का हुआ तबादला
Betul SP Siddharth Chaudhary Transferred
Betul SP Siddharth Chaudhary Transferred: बैतूल। मध्य प्रदेश की पुलिस विभाग में देर रात बड़ा फेरबदल हुआ है। एक दर्जन आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। इसमें बैतूल के एसपी सिद्धार्थ चौधरी पर भी गाज गिरी है। बैतूल में आदिवासी युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को हटा दिया गया है।
Betul SP Siddharth Chaudhary Transferred: हाल ही में युवक को निवस्त्र कर पीटने का मामला सामने आया था। जिसके चलते बैतूल SP सिद्धार्थ चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया। इस मामले में अभी तक सिर्फ एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। देर रात तक मुख्य आरोपी और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। फिलहाल इस मामले में पुलिस की 3 टीम आरोपियों की जांच में जुटी हुआ है।
Betul SP Siddharth Chaudhary Transferred: बता दें बैतूल से अदिवासी युवकों पर अत्याचार करने के एक के बाद एक दो वीडियो सामने आए थे। पहले वीडियो में कुछ बदमाशों ने रात को घर लौट रहे आदिवासी युवक की पिटाई कर उसे मुर्गा बनाया और दूसरी वीडियो में एक आदिवासी युवक को निवस्त्र कर उलटा लटका कर उसकी बैल्ट से पिटाई का वीडियो सामना आया था।

Facebook



