देवास मंदिर में जबरन प्रवेश के लिए भाजपा विधायक के पुत्र और आठ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज |

देवास मंदिर में जबरन प्रवेश के लिए भाजपा विधायक के पुत्र और आठ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

देवास मंदिर में जबरन प्रवेश के लिए भाजपा विधायक के पुत्र और आठ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 02:40 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 2:40 pm IST

भोपाल, 15 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश पुलिस ने देवास में प्रसिद्ध माता टेकरी मंदिर के बंद होने के बाद, लोगों के एक समूह द्वारा वहां जबरन प्रवेश करने की घटना के संबंध में भाजपा विधायक के पुत्र और आठ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पिछले सप्ताह हुई इस घटना के बाद, मंदिर परिसर का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर आया और विपक्षी कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इसमें इंदौर-3 विधानसभा सीट से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला की संलिप्तता है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार रात रुद्राक्ष शुक्ला समेत आठ और लोगों के नाम प्राथमिकी में जोड़ दिए। पुलिस के अनुसार, 11-12 अप्रैल की रात को कुछ एसयूवी में सवार लोगों ने मंदिर परिसर में जबरन प्रवेश किया। मंदिर रात में बंद था और पुजारी ने उन्हें मंदिर में जाने देने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर पुजारी की पिटाई कर दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जयवीर भदौरिया ने संवाददाताओं को बताया कि इस घटना में तत्काल मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल को कुछ लोगों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया था।

अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और शिकायतकर्ता तथा अन्य लोगों के बयान दर्ज किए गए।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने सात वाहनों में से चार को जब्त कर लिया है।

भदौरिया ने कहा कि पहले दिन प्राथमिकी में जीतू रघुवंशी का नाम दर्ज किया गया था और सोमवार को रुद्राक्ष शुक्ला, अमन, लोकेश, मनीष, अनिरुद्ध, हनी, सचिन और प्रशांत के नाम शामिल किए गए।

सोशल मीडिया पर सामने आए घटना के फुटेज में कुछ एसयूवी वाहन, देवास की एक पहाड़ी पर स्थित मंदिर परिसर में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनमें से कुछ पर लाल बत्ती लगी हुई थी।

भाषा दिमो मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)