CG Ticket Formula : टिकट पर सस्पेंस जारी, पैनल का पेंच भारी! भाजपा हर दिन ले रही कांग्रेस पर चुटकी

CG Ticket Formula : चुनाव जीतने के लिए सबसे जरूरी है एक दमदार कैंडिडेट को चुनाव मैदान में उतारा जाए। इस वक्त दलों के मुख्यालय में इसी को लेकर

CG Ticket Formula : टिकट पर सस्पेंस जारी, पैनल का पेंच भारी! भाजपा हर दिन ले रही कांग्रेस पर चुटकी

CG Ticket Formula

Modified Date: September 4, 2023 / 11:37 pm IST
Published Date: September 4, 2023 11:37 pm IST

रायपुर : CG Ticket Formula : चुनाव जीतने के लिए सबसे जरूरी है एक दमदार कैंडिडेट को चुनाव मैदान में उतारा जाए। इस वक्त दलों के मुख्यालय में इसी को लेकर माथापच्ची जारी है। ये भी सौ फीसद सच है कि टिकट वितरण किसी भी दल के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि एक-एक टिकट के लिए कई-कई दावेदार सामने होते हैं। खासकर सत्तापक्ष के लिए ये चैलेंज काफी बड़ा होता है कि कुछ ऐसी ही दुविधा से जूझ रहा है कांग्रेसी खेमा। भाजपा अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है। दूसरी का ऐलान कभी भी होने का दावा है, ऐसे में कांग्रेस की पहली सूची आखिर कब आएगी। क्या कोई दिक्कत है उसमें इसे लेकर भाजपा हर दिन कांग्रेस पर चुटकी ले रही है और बढ़त लेकर जीत का दावा भी कर रही है।

यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh Politics : ‘धोनी’ का धुआंधार, Congress कितनी तैयार? खेल और राजनीति का चोली-दामन का साथ 

CG Ticket Formula : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सिलसिलेवार इन बैठकों के पीछे की वजह सत्ता में वापसी तो है ही, लेकिन इन बैठकों के जरिये वो फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। क्योंकि उसे डर है कि कहीं अंतर्कलह और भीतरघात से खेल न बिगड़ जाए। इसके लिए अब उसने नई रणनीति तैयार की है। मैराथन बैठकों का दौर जारी है और टिकट के लिए दावेदारों और कार्यकर्ताओं को अभी लंबा इंतजार करना होगा। क्योंकि पहली सूची सामने आते ही दावेदारों का गुस्सा फूटने की आशंका है। यही वजह है कि सर्वे रिपोर्ट्स से लेकर संभावित प्रत्याशियों के फीडबैक और स्थानीय समीकरणों पर पार्टी लगातार बैठक और चर्चा कर रही है। चुनाव समिति के बाद पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में रणनीति बनी। फिर पांच सीनियर नेताओं के बीच हुई बैठक में नामों पर मंत्रणा कर सिंगल और दो नाम वाली सीट को लिस्टेड किया गया। फिर भी टिकट पर सस्पेंस जारी है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Cancellation of Teachers’ leave: शिक्षकों की छुट्टी रद्द होने का मामला, शिक्षा विभाग ने संशोधित कैलेंडर लिया वापस 

CG Ticket Formula :कांग्रेस में टिकट की कशमकश को लेकर सियासी सुर्खियां बनी हुई हैं। वहीं भाजपा को चुटकी लेने का मौका मिल गया है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कह रहे हैं कि कांग्रेस की टिकट और मौत का कोई भरोसा नहीं है।

फिर से सत्ता में लौटने की चुनौती और पार्टी में दावेदारों की लंबी फौज और सबको संतुष्ट करना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है। लिहाजा वो जल्दबाजी में सूची जारी कर कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.