बागेश्वर धाम पर मची खलबली! 4 बसों से 250 लोग पहुंचे धाम, कर सकते है घर वापसी

Bageshwar dham pr ghar wapsi बागेश्वर धाम में हो सकती है 250 लोगों की घर वापसी, बागेश्वर धाम में 4 बसों से पहुंचे लगभग 250 लोग

बागेश्वर धाम पर मची खलबली! 4 बसों से 250 लोग पहुंचे धाम, कर सकते है घर वापसी

Bageshwar dham pr ghar wapsi

Modified Date: February 19, 2023 / 03:35 pm IST
Published Date: February 19, 2023 3:35 pm IST

Bageshwar dham pr ghar wapsi: छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर से बड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर धाम पहुंचे कई श्रद्धालुओं की घर वापसी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक यहां सागर से 4 बसों में लगभग 250 लोग बागेश्वर धाम पहुंचे है जो कि धर्म परिवर्तन कर सकते है। ऐसा माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में मुस्लिम और क्रिश्चिन घर वापसी करने जा रहे है। इन सभी की घर वापसी बागेश्वर धाम के महाराज कथा पंडाल से कराने जा रहे है।

Bageshwar dham pr ghar wapsi: इससे पहले भी कथा के दौरान रायपुर की एक मुस्लिम महिला ने धर्म परिवर्तन किया था। बता दें कि बागेश्वर धाम के महाराज पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भरे मंच से लोगों से घर वापसी की अपील करते है साथ ही घर वापसी की बात भी कहते है इसी का असर है कि कई श्रद्धालु इससे प्रभावित होकर कई लोग सनातन धर्म को अपना रहे है।

ये भी पढ़ें- एडहॉक टीचर्स के लिए खुशखबरी, मानदेय बढ़ाने की तैयारी में सरकार, शिक्षा विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव

 ⁠

ये भी पढ़ें- बड़ी लापरवाही! पीएम सम्मान निधि की राह देखते रह गए किसान,पात्र की जगह इन लोगों के खाते में चली गई राशि

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...