Chhatarpur Crime News: ड्रोन से पहले निगरानी, फिर घर में घुसकर कटारों से जानलेवा हमला, नकाबपोश चोरों ने आधी रात मचाई दहशत, जानिए पूरा मामला
Chhatarpur Crime News: ड्रोन से पहले निगरानी, फिर घर में घुसकर कटारों से जानलेवा हमला, नकाबपोश चोरों ने आधी रात मचाई दहशत
Chhatarpur Crime News/Image Source: IBC24
- ड्रोन से चोरी का खुलासा,
- 14 साल के बच्चे पर चाकू से हमला,
- छतरपुर का सनसनीखेज मामला,
छतरपुर: Chhatarpur Crime News: छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में रात के दौरान दो नकाबपोश चोरों ने ड्रोन से घर की निगरानी कर के चोरी का भयावह प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने बतया कि घटना की शुरुआत रात लगभग 11 बजे उस घर के ऊपर ड्रोन उड़ाने से हुई जबकि असल घटना रात 2 बजे के आसपास तब हुई जब दो आरोपी घर में घुसकर सामान और कीमती वस्तुएँ निकालने लगे।
घटना के वक्त घर में सो रहे सदस्यों में से 14 वर्षीय बच्चा जाग गया तो चोरों ने उसे रोकने के लिये चाकू से हमला कर दिया। बताया गया है कि बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं और उसे प्राथमिक उपचार के बाद नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घरवालों और परिजनों ने आरोपियों को दो नकाबपोश बताया है जो रात में घर में दाखिल हुए थे।
Chhatarpur Crime News: जानकारी के मुताबिक यह मामला बमीठा थाना क्षेत्र के इमलिया गांव का है और प्रथम दृष्टया घटना की कई चिंताजनक बातें सामने आ रही हैं ड्रोन के ज़रिये पहले से निगरानी और फिर घर में घुसपैठ। इससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर भय और रोष दोनों हैं। परिजनों ने आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तार करने और पीड़ित बच्चे के उचित इलाज की मांग की है।
यह भी पढ़ें
- धीरेंद्र शास्त्री को संन्यासी बाबा ने लगाई ‘फटकार’, अब बागेश्वर धाम में VIP-VVIP दर्शन बंद, गुरु आज्ञा के बाद महाराज ने लिया बड़ा फैसला
- JNU में रावण दहन पर बवाल, उमर खालिद-शरजील इमाम की तस्वीरों ने लगाई आग, कार्यक्रम में जूते बरसाने का आरोप
- प्यार का खौफनाक अंत! प्रेमिका का दूसरे युवक से अफेयर, पता चलते ही प्रेमी के सिर पर हुआ खून सवार, युवती को दे दी दर्दनाक मौत

Facebook



