महाविवाह कार्यक्रम शुरू! सीएम सहित अन्य मंत्री पहुंचे बागेश्वर धाम, बड़े-बड़े संतों की भी है मौजूदगी
CM Shivraj Singh reached Bageshwar Dham : आज महाशिवरात्रि के मौके पर बागेश्वर धाम में जो महाविवाह सम्मेलन हो रहा है।
CM Shivraj Singh reached Bageshwar Dham
CM Shivraj Singh reached Bageshwar Dham : छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का ग्राम गढ़ा में प्रसिद्ध बागेश्वर धाम मंदिर में इन दिनों सामूहिक विवाह की तैयारियां पूरी हो चुकी है। आज शिवरात्री के मौके पर 125 कन्याओं की शादी होने जा रही है। जिसकी पूरी जिम्मेदारी बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उठा रहें है। हर साल बागेश्वर धाम पर गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह कराया जाता है। इसी कड़ी में इस साल भी 125 कन्याओं का विवाह शिवरात्रि के शुभ अवसर पर कराया जा रहा है।
CM Shivraj Singh reached Bageshwar Dham : आज महाशिवरात्रि के मौके पर बागेश्वर धाम में जो महाविवाह सम्मेलन हो रहा है। उसके दूर दूर से महा ज्ञानी संतों ने भी शिरकत की है। इसी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, जबलपुर सांसद राकेश सिंह और अन्य मंत्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मठ में पहुंच चुके है। जहां सीएम और अन्य मंत्री वर वधु को आशीर्वाद देंगे।
वधु को मिलेंगे कई उपहार
CM Shivraj Singh reached Bageshwar Dham : शादी करने वाले सभी 125 जोड़ों को आयोजन समिति की ओर से टीवी, फ्रिज, अलमारी, कूलर, सोफा, बैड, गद्दा-रजाई, राम चरित मानस, बिछियां और सोने की कील सहित 70 वस्तुएं उपहार में भेंट की जाएंगीं। धाम में चल रहे आयोजन में रोज बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था है।

Facebook



