Dhirendra Shastri News Today: बागेश्वर धाम में सज रहा मंडप…26 फरवरी को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होंगे 7 फेरे, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने तय कर दी शादी की डेट, कहा- जल्द मिलेगा न्योता
Dhirendra Shastri News Today: बागेश्वर धाम में सज रहा मंडप...26 फरवरी को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होंगे 7 फेरे, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने तय कर दी शादी की डेट, कहा- जल्द मिलेगा न्योता | dhirendra shastri marriage date
dhirendra shastri marriage date / बागेश्वर धाम 26 फरवरी को होगी भव्य शादी / Images Source: Bageshwar Dham Youtube
छतरपुर: Dhirendra Shastri News Today बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री कल यानि शुक्रवार को अपने निजी काम से सतना पहुंचे। यहां धीरेंद्र शास्त्री उद्योगपति के निवास पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए और भक्तों को प्रवचन भी दिए। वहीं, इस दौरान जब उनसे शादी को लेकर सवाल पूछे गए तो पहल तो वो हंसने लगे और फिर कहा कि जल्द ही आपको न्योता मिलेगा।
Dhirendra Shastri News Today पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी तैयारी चल रही है। 26 फरवरी को मंडप सजेगा और पूरे धूमधाम से शादी होगी। धीरेंद्र शास्त्री ने सभा में मौजूद सभी को शादी में आने का न्योता देते हुए कहा कि देश के कई बड़े लोगों को भी जल्द शादी का न्योता दिया जाएगा। अब अगर आप से सोच रहे हैं कि धीरेंद्र शास्त्री की शादी हो रही है तो थोड़ा रूक जाइए।
दरअसल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री हर साल महाशिरात्रि पर गरीब बेटियों की शादी करवाते हैं। पिछले साल भी उन्होंने 101 बेटियों की शादी करवाई थी। इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को पड़ने वाला है और इस अवसर पर धीरेंद्र शास्त्री इस बार 251 बेटियों की शादी करवाने वाले हैं।
धीरेंद्र शास्त्री ने पूरे देश भर में यह एक तीर्थ ऐसा जहां दान के पैसे से गरीब बेटियों का घर बसाया जाता है। यह इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पूरे देश के मंदिरों में अगर इस प्रकार से कार्य होने लगेंगे तो पूरे देश में आध्यात्म की नई क्रांति होगी। उन्होंने 26 फरवरी के लिए सभी को आमंत्रण दिया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



