Guest Teacher Recruitment Fraud : फर्जी दस्तावेज के आधार पर हो गई अतिथि शिक्षक की भर्ती, अब कोर्ट के आदेश पर इन 19 शिक्षकों पर मामला दर्ज

Guest Teacher Recruitment Fraud : फर्जी दस्तावेज के आधार पर हो गई अतिथि शिक्षक की भर्ती, अब कोर्ट के आदेश पर इन 19 शिक्षकों पर मामला दर्ज

Guest Teacher Tecruitment Fraud: Image Source- IBC24

Modified Date: January 23, 2025 / 02:50 pm IST
Published Date: January 23, 2025 12:30 pm IST

छतरपुर:  Guest Teacher Recruitment Fraud जिले के राजनगर में अतिथि शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले पर बड़ी कार्यवाई की गयी है अब कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है। राजनगर थाने में 19 शिक्षकों पर FIR दर्ज कर लिया गया है। 7 साल पहले अतिथि शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी का मामला सामने आया था। जिसपर आरोपी शिक्षकों पर अब एफआईआर दर्ज किया है। आरोपियों पर स्कूल एवं शिक्षा विभाग की मिली भगत से अपात्रों को अतिथि शिक्षक बनाने का आरोप है। इस मामले में साल 2017-18 में रविंद्र मिश्रा नाम के युवक ने कोर्ट में केस दायर किया था। कोर्ट के फैसले का बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

Read More: Theft of fake cheese in Raipur : IBC 24 की खबर का बड़ा असर, नकली पनीर चोरी मामले में खाद्य अधिकारी एहसान तिग्गा सस्पेंड

Guest Teacher Recruitment Fraud इन 19 शिक्षकों पर धारा 420,465,120B के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है । छतरपुर के राजनगर थाने में राजनगर विकासखंड के पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम के त्रिपाठी सहित 19 शिक्षकों पर मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता रविंद्र मिश्रा ने बताया वर्ष सत्र 2018 में फर्जी अतिथि शिक्षकों की भर्ती की गई थी जिसकी शिकायत के बाद विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर भी मामला ठंडे बस्ते चला गया था। जिसके बाद शिकायतकर्ता द्वारा न्यायालय में परिवाद दायर किया गया था। जिसका फैसला आने के बाद सभी को दोषी करार दिया गया। राजनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। जिससे अब छतरपुर के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

 ⁠

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।