Theft of fake cheese in Raipur : IBC 24 की खबर का बड़ा असर, नकली पनीर चोरी मामले में खाद्य अधिकारी एहसान तिग्गा सस्पेंड

Theft of fake cheese in Raipur : IBC 24 की खबर का बड़ा असर, नकली पनीर चोरी मामले में  खाद्य अधिकारी एहसान तिग्गा सस्पेंड

Theft of fake cheese in Raipur: Image Source-IBC24

Modified Date: January 23, 2025 / 10:59 am IST
Published Date: January 23, 2025 10:59 am IST

रायपुर : Theft of fake cheese in Raipur  रायपुर में IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। हजारों किलो नकली की जब्ती के बाद सरकारी परीसर से लगभग ढाई हजार किलो पनीर गायब होने के मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है। खाद्य नियंत्रक चंदन कुमार ने निलंबन आदेश जारी किया है। साथ ही पूरे मामले में जांच बिठा दी गई है। इस बात की पड़ताल की जा रही है की आखिर सरकारी परिसर से नकली पनीर चुराने वाला और खबर प्रसारण के बाद बड़ी मात्रा में पनीर वापस पहुंचाने वाला कौन है।

Read More : Mutton Shops Closed in Raipur: मांस-मटन की बिक्री पूरी तरह रहेगी प्रतिबंधित, नगर निगम ने जारी किया आदेश, जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला

 ⁠

Theft of fake cheese in Raipur  बता दें की आईबीसी 24 ने खुलासा किया था की सोमवार को खाद्य विभाग के आफिस से हजारों किलो पनीर चोरी हो गया है। इस मामले में नटकीय घटक्रम सामने आया था। बुधवार को अधिकारियों के आने के पहले अज्ञात व्यक्ति ने बड़ी मात्रा में 50-50 किलो वाली पनीर की 16 पेटियां वापस पहुंचा दी हैं। संबंधित अधिकारी मीडिया के सामने नहीं बता पा रहे हैं की आखिर कौन सी गाड़ी पेटियां छोड़ कर गई, उसका मालिक कौन है और पेटियों में बंद पनीर कहीं बदल तो नहीं दिया गया। बता दें की आईबीसी 24 के खुलासे के बाद अधिकारियों ने कोतवाली थाने में पनीर चोरी होने की शिकायत की थी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।