Chhatarpur News: विधवा महिला को अकेला पाकर तानी बंदूक और उड़ा दिया भेजा..! वजह जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
Widow woman shot dead due to mutual dispute विधवा महिला को अकेला पाकर तानी बंदूक और उड़ा दिया भेजा..! वजह जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
Widow woman shot dead due to mutual dispute
छतरपुर। नौगांव क्षेत्र के लुगासी चौकी के चिंता का पुरवा गांव में एक महिला की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। 21 फरवरी की रात चिंता का पुरवा गांव में खेत में आपसी विवाद हो रहा था, जिसमें एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर गोली चला दी गई। गोली सीधे महिला के सर में लगी जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। महिला की पहचान सुमन पटेल उम्र लगभग 35 साल के रूप में की गई है।
read more: Rewa News: क्राइम शो देखकर भाइयों ने उठाया आत्मघाती कदम, जानकर कांप उठेगी आपकी भी रूह
घटना की सूचना मिलने के बाद नौगांव और लुगासी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए नौगांव अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में पुलिस द्वारा हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो महिला अकेली रहती थी और उसके पति का स्वर्गवास हो चुका है। झगड़े का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन जिस व्यक्ति ने गोली मारी है संभवत वह पड़ोस का रहने वाला ही व्यक्ति है।
कल रात नौगांव पुलिस को सूचना मिली कि ग्रामीण इलाके में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है पुलिस की लुगासी चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिंता का पुरवा गांव में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और हत्या का कारण आपस में हो रहा है झगड़ा था सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर नौगांव अस्पताल भेज दिया गया है। जहां उसका पोस्टमार्टम आज किया जा रहा।

Facebook



