Sex Racket Chhindwara: बुजुर्ग पर छाया जवानी का जोश! युवती को लेकर पहुंच गया होटल,आपत्तिजनक हालत में मिले 7 जोड़े
Sex Racket Chhindwara/ Image Source : IBC24
- छिंदवाड़ा के लोधीखेड़ा होटल में 7 जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए।
- होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद।
- होटल संचालक फरार, पुलिस ने उस पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
Sex Racket Chhindwara छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले से बड़ा मामला सामने आया है। लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र चौराहे के होटल में गुरुवार को पुलिस की टीम ने दबिश दी। होटल में आपत्तिजनक स्थिति में 7 जोड़ो को पुलिस ने गिरफ्तार किया साथ ही होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया। फ़िलहाल पुलिस ने होटल संचालक पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।
Sex Racket Chhindwara मिली जानकारी के अनुसार, .लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र चौराहे से लगे हुए एन एन होटल में लंबे समय से अनैतिक कृत्य की सूचना पुलिस को मिल रही थी। इस पर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए गुरुवार को होटल एन एन में छापेमारी की। छापे के दौरान अलग अलग कमरों में 7 जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले इतना ही नहीं होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया। इन जोड़ो में एक बुजुर्ग भी शामिल है।
होटल में पुलिस की एंट्री होते देख संचालक पीछे के दरवाजे से फरार हो गया। पुलिस ने होटल संचालक पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- CM Mohan Yadav Two Years: विकास-केंद्रित मोहन सरकार के दो साल, विश्वास सारंग का कांग्रेस पर निशाना, कहा,”उन्हें जनता की योजनाओं में टंगड़ी अड़ाने की आदत है”
- District Judge Suspended: डीएसपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने वाला जज सस्पेंड!.. अब आचरण की भी होगी जांच, पढ़ें क्या है पूरा मामला
- CM Dr Mohan Yadav Press Conference Live: मध्य प्रदेश सरकार के दो साल हुए पूरे, सीएम डॉ मोहन यादव कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Facebook



