#IBC24Jansamwad: ‘पूरे देश में छिंदवाड़ा नंबर 1 के नाम पर जाना जाएगा’ जानिए किस चीज को लेकर ऐसा बोले नकुलनाथ

#IBC24Jansamwad: 'पूरे देश में छिंदवाड़ा नंबर 1 के नाम पर जाना जाएगा' जानिए किस चीज को लेकर ऐसा बोले नकुलनाथ Chhindwara will be known as No. 1 in the whole country'

Modified Date: August 21, 2023 / 03:57 pm IST
Published Date: August 21, 2023 3:05 pm IST

#IBC24Jansamwad : छिंदवाड़ा| इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।

#IBC24Jansamwad: ‘भाजपा जितना घेराव करना चाहे कर ले…लेकिन हमारा छिंदवाड़ा की जनता के साथ पारिवारिक रिश्ता है’ चुनाव से पहले नकुलनाथ का बड़ा बयान 

#IBC24Jansamwad: इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।

 ⁠

IBC24Jansamwad :  नकुलनाथ ने कहा जिस दिन कांग्रेस की सरकार आएगी उस दिन देश में छिंदवाड़ा नंबर 1 के नाम पर जाना जाएगा। इस वीडियो में देखिए आगे उन्होंने क्या कहा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में