Chhindwara News: रहस्यमय किडनी बीमारी ने मचाई सनसनी! 6 बच्चों की मौत, इन दवाओं के इस्तेमाल पर रोक, कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी

Chhindwara News: रहस्यमय किडनी बीमारी ने मचाई सनसनी! 6 बच्चों की मौत, इन दवाओं के इस्तेमाल पर रोक, कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी

Chhindwara News: रहस्यमय किडनी बीमारी ने मचाई सनसनी! 6 बच्चों की मौत, इन दवाओं के इस्तेमाल पर रोक, कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी

Chhindwara News/Image Source: IBC24


Reported By: Ajay Dwivedi,
Modified Date: September 30, 2025 / 07:31 pm IST
Published Date: September 30, 2025 7:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कोयलांचल में रहस्यमयी बीमारी का कहर,
  • किडनी फेलियर मामले में पुणे की रिपोर्ट आई नेगेटिव,
  • 4 बच्चों का नागपुर में चल रहा इलाज,

छिंदवाड़ा: Chhindwara News: कोयलांचल में बच्चों में रहस्यमय किडनी संबंधी बीमारी ने हड़कंप मचा दिया है। अब तक छह बच्चों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। चार अन्य बच्चे नागपुर में इलाजरत हैं, जिनमें से एक की हालत स्थिर है जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बीच छिंदवाड़ा के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने इस मामले पर हाई लेवल बैठक की।

बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों ने मिलकर बच्चों के इलाज और दवाओं के उपयोग पर चर्चा की। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि Coldrif और Nextro-DS सिरप का उपयोग पूरी तरह बंद किया जाए। साथ ही अभिभावकों से अपील की गई है कि बिना डॉक्टर की सलाह के बच्चों को कोई भी दवा न दें। सर्दी-खांसी होने पर तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं और झोलाछाप डॉक्टरों से बचें।

 ⁠

Chhindwara News: इसके अलावा माता-पिता को बच्चों की यूरिनिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। यदि बच्चा 6 घंटे से अधिक समय तक पेशाब नहीं करता तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं। उल्टी या सुस्ती की स्थिति में भी देरी न करें। कलेक्टर ने सभी से आग्रह किया है कि बच्चे को अधिक से अधिक पानी पिलाएं और यदि बुखार दो दिन से अधिक बना रहे तो तत्काल इलाज कराएं।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।