Chhindwara News: कफ सिरप मौत मामले में डॉक्टर प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी के खिलाफ डॉक्टरों का विरोध, IMA ने किया जिला अस्पताल में प्रदर्शन…

छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत के विवादित मामले में गिरफ्तार डॉक्टर प्रवीण सोनी के समर्थन में स्थानीय डॉक्टरों ने मोर्चा खोल दिया है।

Chhindwara News: कफ सिरप मौत मामले में डॉक्टर प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी के खिलाफ डॉक्टरों का विरोध, IMA ने किया जिला अस्पताल में प्रदर्शन…

chhindwara news

Modified Date: October 6, 2025 / 03:03 pm IST
Published Date: October 6, 2025 3:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • डॉक्टर प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी के खिलाफ IMA का विरोध प्रदर्शन।
  • जिला अस्पताल में डॉक्टरों का जमावड़ा और ज्ञापन सौंपना।
  • डॉक्टरों ने दावा किया प्रवीण सोनी निर्दोष हैं।

Chhindwara News: छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत के विवादित मामले में गिरफ्तार डॉक्टर प्रवीण सोनी के समर्थन में स्थानीय डॉक्टरों ने मोर्चा खोल दिया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के आह्वान पर जिले के जिला अस्पताल परिसर में भारी संख्या में डॉक्टर एकत्रित हुए और गिरफ्तारी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों का कहना है कि प्रवीण सोनी इस मामले में निर्दोष हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई गलत है।

IMA ने रिहाई की मांग की

Chhindwara News: IMA ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर डॉक्टर की रिहाई की मांग की है। साथ ही, दवा कंपनी और संबंधित लाइसेंसिंग एजेंसी पर कठोर कार्रवाई करने की भी मांग उठाई गई है। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं तो वे बड़ा आंदोलन और प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

इस मामले ने छिंदवाड़ा में चिकित्सा जगत और आम जनता दोनों को हिला कर रख दिया है। वहीं प्रशासन भी इस मामले की गंभीरता को समझते हुए हर दिशा में जांच और कार्रवाई को अंजाम दे रहा है।

 ⁠

कफ सिरप से बच्चों की मौत पर केंद्र सरकार सख्त

Chhindwara News: दरअसल, कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। छिंदवाड़ा जिले में बच्चों की मौत कफ सिरप के सेवन के बाद होने की खबर से सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कुछ बच्चों ने स्थानीय मेडिकल स्टोर से खरीदे गए कफ सिरप का सेवन किया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और मृत्यु हो गई। भारत सरकार ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल राज्य के स्वास्थ्य विभाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि इस मामले में छिंदवाड़ा से आई एक विशेष टीम ने कोल्ड्रिफ सिरप लिखने वाले डॉ. प्रवीण सोनी को कोतवाली थाना क्षेत्र के राजपाल चौक से गिरफ्तार किया है।  और सिरप बनाने वाली दवा कंपनी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

read more: Vidisha Crime News: बेटों ने कुल्हाड़ी से वारकर की मां की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

read more: CG Dhan Kharidi Date 2025: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, नवंबर से शुरू होगी धान की खरीदी, ​जानिए कब से कटेगा टोकन


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।