Vidisha Crime News: बेटों ने कुल्हाड़ी से वारकर की मां की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप
Vidisha Crime News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में दो बेटों ने मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
- विदिशा जिले में दो बेटों ने मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी।
- इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
- पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चार की तलाश जारी है।
Vidisha Crime News: विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक हैरान करने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां दो बेटों ने मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस वारदात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
Vidisha Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला विदिशा जिले के त्योंदा थाने के सुनेटी गांव का है। यहां दो बेटों ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। बेटों ने जमीन विवाद के चलते अपनी ही मां को मौत के घाट उतारा है। इस वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
4 आरोपी गिरफ्तार, 4 अब भी फरार
Vidisha Crime News: पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं अन्य चार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस का दवा है कि, इस मामले में फरार चार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Facebook



